मायावती बोलीं- बसपा को BJP की B टीम बताकर किया गया गुमराह, निराश होने और टूटने की जरूरत नहीं

यूपी चुनाव परिणाम सामने आने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने मीडिया और विपक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बसपा की उम्मीद के विपरीत जो नतीजे आए हैं, उससे घबराकर व निराश होकर पार्टी के लोगों को टूटना नहीं है। उसके सही कारणों को समझकर और सबक सीखकर हमें अपनी पार्टी को आगे बढ़ाना है और आगे चलकर सत्ता में जरूर आना है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 11, 2022 6:55 AM IST

लखनऊ: यूपी चुनाव के नतीजे (UP Election Result) आने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने सामने आकर कहा कि चुनाव में मिले पूरे यूपी से फीडबैक के मुताबिक जातिवादी मीडिया ने मैनेज्ड सर्वे आदि के माध्यम से मुस्लिम समाज व भाजपा विरोधी हिंदू समाज को भी गुमराह करने में सफलता पाई है। लोगों को गुमराह किया गया कि बसपा भाजपा की ही बी-टीम है। इसी के साथ यह पार्टी सपा के मुकाबले कम मजबूती से चुनाव लड़ रही है। जबकि सच्चाई इसके विपरीत है। भाजपा से बसपा की लड़ाई राजनीतिक के साथ-साथ चुनावी और सैद्धान्तिक भी है। 

 

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बसपा की उम्मीद के विपरीत जो नतीजे आए हैं, उससे घबराकर व निराश होकर पार्टी के लोगों को टूटना नहीं है। उसके सही कारणों को समझकर और सबक सीखकर हमें अपनी पार्टी को आगे बढ़ाना है और आगे चलकर सत्ता में जरूर आना है। मुस्लिम समाज बसपा के साथ तो लगा रहा परन्तु इनका पूरा वोट समाजवादी पार्टी की तरफ सिफ्ट कर गया, इससे बसपा को भारी नुकसान हुआ। मुस्लिम समाज ने बार-बार आजमाई पार्टी बसपा से ज्यादा सपा पर भरोसा करने की बड़ी भारी भूल की है। 

 

गौरतलब है कि यूपी चुनाव में बसपा को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने सामने आकर पार्टी के लोगों को निराश न होने और न टूटने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज बसपा के साथ तो लगा रहा परन्तु इनका पूरा वोट समाजवादी पार्टी की तरफ सिफ्ट कर गया, इससे बसपा को भारी नुकसान हुआ।
 

'दलबदलू' स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ जाकर फंस गए ये नेता, चुनाव रिजल्ट आया तो 'न माया मिली न राम'

'चिलमजीवी' से लेकर 'गुल्लू के बिस्किट' तक अखिलेश और डिंपल के इन बयानों का सपा को भुगतना पड़ा खामियाजा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर