गंगा का रौद्र रूप, महा श्मशान में शवों का वेटिंग लाइन, घंटों बाद आ रहा है नंबर

गंगा का जल स्तर यहां मंगलवार को केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबित 69.97मीटर दर्ज किया गया। जो चेतावनी बिंदु 70.26 को शाम तक क्रास कर सकता है।

वाराणासी. गंगा का जल स्तर यहां मंगलवार को केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबित 69.97मीटर दर्ज किया गया। जो चेतावनी बिंदु 70.26 को शाम तक क्रास कर सकता है। वही सबसे ज्यादे दिक्कते दाह संस्कार करने में लोगो को हो रही है।महा श्मसान मणिकर्णिका घाट पर मुर्दो का वेटिंग लाइन लगा है।आम तौर पर यहां रोज 80 से 100 चिताये रोज जलती है।अब छतों पर दाह संस्कार करना पड़ रहा है।

डीएम सुरेंद्र सिंह और एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने घाटों और बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लिया और प्रशासन को एलर्ट रहने को कहा हैं।

Latest Videos

सुरेश चौधरी ने बताया नीचे का प्लेटफार्म पूरा डूब चुका हैं। एक साथ 12 से 20 डेडबॉडी जलते थे।अब ऊपर 6 से 7 एक साथ जल पा रहै है।गलियों में शवो की लंबी लाईन लग जा रही है।यहाँ ग़ाज़ीपुर ,मऊ ,बलिया ,गोरखपुर ,जौनपुर, सोनभद्र ,बिहार ,एमपी ,झारखंड से लोग शव मुक्ति के लिए लेकर आते है।

शव दाह के समान के कीमतों में वृद्धि हो गयी है।लकड़ी 300 रुपये मन था जो अब 500 तक हो गया हैं।बरसात में लकड़ियां भीग जा रही है।

बाढ़ राहत के लिए 28 चौकियां स्थापित की गई हैं।नाव संचालन रोक दिया गया है।15 गांव वरुणा नदी से प्रभावित है।एनडीआरएफ पूरी तरह एलर्ट है।

Share this article
click me!

Latest Videos

रूस ने बदले नियम, कहा- बैलिस्टिक मिसाइल के जवाब में होगा न्यूक्लियर हमला
गुयाना पहुंचे पीएम मोदी, स्वागत में पहुंचे राष्ट्रपति और कई कैबिनेट मंत्री, कुछ और भी रहा खास
LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा प्रेस वार्ता
कौन हैं गिरमिटिया मजदूर, PM Modi के गुयाना पहुंचते ही क्यों हो रही इनकी चर्चा
Girl Dancing in Towel: तौलिए में Sannati Mitra ने India Gate के सामने बनाई Reel, लोगों के छूटे पसीने