गोरखपुर को मिलेगी करोड़ों की सौगात, दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे CM योगी

बुधवार की दोपहर मुख्यमंत्री गोरखपुर पहुंचेंगे। शाम चार बजे वह नगर निगम के नए पांच मंजिला सदन भवन का लोकार्पण करने के साथ करीब 520 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इनमें 360.45 करोड़ रुपये की लागत वाली 154 परियोजनाओं का शिलान्यास व 159.37 करोड़ रुपये वाली 109 परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल है।

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आएंगे। इन दो दिनों में वह जिले के लोगों को 1805 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का तोहफा देंगे। इस दौरान वह वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गोरखपुर नगर निगम के नए सदन भवन, तीन आईटीआई, एक पॉलिटेक्निक, एक राजकीय मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय में छात्रावास, महानगर की दूसरी मल्टीलेवल पार्किंग, ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन, सीवरेज सिस्टम, पेयजल, सड़क-नाली समेत सैकड़ों विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। 

109 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे CM
बुधवार की दोपहर मुख्यमंत्री गोरखपुर पहुंचेंगे। शाम चार बजे वह नगर निगम के नए पांच मंजिला सदन भवन का लोकार्पण करने के साथ करीब 520 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इनमें 360.45 करोड़ रुपये की लागत वाली 154 परियोजनाओं का शिलान्यास व 159.37 करोड़ रुपये वाली 109 परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल है। नगर निगम के नवीन सदन भवन परिसर में ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा भी स्थापित की गई है। मुख्यमंत्री योगी अपने गुरुदेव की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे। शाम को वह जीडीए सभागार में प्राधिकरण की तरफ से महायोजना-2031 की रुपरेखा का प्रस्तुतीकरण देखेंगे। 

मंदिर में ही रात्रि विश्राम के बाद बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री रामगढ़ताल क्षेत्र में बने विश्व स्तरीय वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ करेंगे। महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वह 1008.54 करोड़ रुपये की 99 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व 276.56 करोड़ रुपये की लागत वाली 11 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। लोकार्पण-शिलान्यास समारोह के अवसर पर सीएम योगी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इससे पहले वह नया सवेरा का निरीक्षण करने के साथ ही रामगढ़ताल में बोटिंग भी कर सकते हैं। 

Latest Videos

बुधवार को इनका होगा लोकार्पण 
नगर निगम का सदन भवन : 23.45 करोड़ रुपये
आईटीएमएस-प्रथम चरण : 50.25 करोड़
डूडा की तरफ से बनी 40 सडकें : 22.23 करोड़
नगर निगम की तरफ से बनीं सड़कें, नाली आदि : ( संख्या-61) : 11.88 करोड़
अमृत योजना के तहत पेयजल पाइपलाइन विस्तार : 50.56 करोड़ रुपये
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय