यूक्रेन से भारत पहुंचने वाले यूपी के निवासियों को राज्य सरकार मुहैया कराएगी ये सहायता

Published : Feb 26, 2022, 03:40 PM IST
यूक्रेन से भारत पहुंचने वाले यूपी के निवासियों को राज्य सरकार मुहैया कराएगी ये सहायता

सार

यूक्रेन संकट से भारत आने वाले यूपी के लोगों को प्रदेश सरकार विशेष सहायता उपलब्ध करवाएगी। राज्य सरकार के प्रवक्ता की ओर से बताया गया कि प्रदेश के स्थानिक आयुक्त को इसके लिए निर्देशित किया गया है। 

लखनऊ: यूक्रेन से भारत पहुंचने वाले यूपी के निवासियों को राज्य में पहुंचने की व्यवस्था प्रदेश सरकार करेगी। राज्य सरकार के प्रवक्ता की ओर से बताया गया कि प्रदेश के स्थानिक आयुक्त को इसके लिए निर्देशित किया गया है। 

स्थानीय आयुक्त यूक्रेन से वापस आने वाले नागरिकों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट पर काउंटर स्थापित करेंगे। इसी के साथ वह केंद्र सरकार और अन्य सभी से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। 

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने यूक्रेन में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत प्रदेश के लोग जो अभी वहां फंसे हैं उन तक सहायता पहुंचाने के लिए विदेश मंत्रालय, भारत एवं भारतीय दूतावास, कीव से समन्वय के लिए राहत आयुक्त एवं सचिव, राजस्व विभाग रणवीर प्रसाद को नोडल अधिकारी नामित किया है। 

ज्ञात हो कि नोडल अधिकारी द्वारा विदेश मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय दूतावास, कीव, यूक्रेन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए उत्तर प्रदेश के विधार्थी और अन्य व्यक्ति जो यूक्रेन में मौजूद हैं, उन्हें स्वदेश लौटने की कार्यवाही को फेसिलिटेट करेंगे। राज्य कन्ट्रोल रूम का जो 24 घंटे और 7 दिन टोल फ्री हेल्पलाईन नं. (0522) 1070, मोबाईल सं.- 94544441081 होगा तथा ईमेल आई.डी. rahat@nic.in होगा। विदेश मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय दूतावास, कीव द्वारा समय-समय पर जारी किए जाने वाले एडवाईजरी का अनुपालन उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी और अन्य लोग जो यूक्रेन में हैं। उनके द्वारा सुनिश्चित किए जाने का अनुरोध है।

रक्षामंत्री ने दिया था बड़ा बयान

भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने यूक्रेन विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा कि भारत चाहता है कि शांति कायम होनी चाहिए। बातचीत से हल निकाला जाना चाहिए। युद्ध की स्थिति पैदा नहीं होनी चाहिए, यही भारत की सोच है। यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार ने पहले भी एडवाइजरी जारी की थी। सरकार चिंतित है, प्रयास जारी हैं। हमारी पूरी कोशिश है कि हमारे जो बच्चे वहां हैं उन्हें निकाला जाए। वहां स्थिति विषम है। 

गुलाबी गैंग की कमांडर संपत पाल ने कांग्रेस का छोड़ा साथ, BJP में हुईं शामिल

यूपी चुनाव: अपने ही गढ़ में राजा भैया की घेराबंदी, जानिए सपा ने बनाया है क्या खास प्लान

चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के प्रचार पर लगाया बैन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सीमा हैदर का SIR फॉर्म चर्चा में, प्रशासन भी हैरान… सचिन ने भरा या नहीं? सस्पेंस बरकरार
वाराणसी में हाई अलर्ट? कई थानों की पुलिस तैनात, लेकन इस बार वजह BHU नहीं