यूक्रेन से भारत पहुंचने वाले यूपी के निवासियों को राज्य सरकार मुहैया कराएगी ये सहायता

यूक्रेन संकट से भारत आने वाले यूपी के लोगों को प्रदेश सरकार विशेष सहायता उपलब्ध करवाएगी। राज्य सरकार के प्रवक्ता की ओर से बताया गया कि प्रदेश के स्थानिक आयुक्त को इसके लिए निर्देशित किया गया है। 

लखनऊ: यूक्रेन से भारत पहुंचने वाले यूपी के निवासियों को राज्य में पहुंचने की व्यवस्था प्रदेश सरकार करेगी। राज्य सरकार के प्रवक्ता की ओर से बताया गया कि प्रदेश के स्थानिक आयुक्त को इसके लिए निर्देशित किया गया है। 

स्थानीय आयुक्त यूक्रेन से वापस आने वाले नागरिकों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट पर काउंटर स्थापित करेंगे। इसी के साथ वह केंद्र सरकार और अन्य सभी से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। 

Latest Videos

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने यूक्रेन में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत प्रदेश के लोग जो अभी वहां फंसे हैं उन तक सहायता पहुंचाने के लिए विदेश मंत्रालय, भारत एवं भारतीय दूतावास, कीव से समन्वय के लिए राहत आयुक्त एवं सचिव, राजस्व विभाग रणवीर प्रसाद को नोडल अधिकारी नामित किया है। 

ज्ञात हो कि नोडल अधिकारी द्वारा विदेश मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय दूतावास, कीव, यूक्रेन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए उत्तर प्रदेश के विधार्थी और अन्य व्यक्ति जो यूक्रेन में मौजूद हैं, उन्हें स्वदेश लौटने की कार्यवाही को फेसिलिटेट करेंगे। राज्य कन्ट्रोल रूम का जो 24 घंटे और 7 दिन टोल फ्री हेल्पलाईन नं. (0522) 1070, मोबाईल सं.- 94544441081 होगा तथा ईमेल आई.डी. rahat@nic.in होगा। विदेश मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय दूतावास, कीव द्वारा समय-समय पर जारी किए जाने वाले एडवाईजरी का अनुपालन उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी और अन्य लोग जो यूक्रेन में हैं। उनके द्वारा सुनिश्चित किए जाने का अनुरोध है।

रक्षामंत्री ने दिया था बड़ा बयान

भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने यूक्रेन विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा कि भारत चाहता है कि शांति कायम होनी चाहिए। बातचीत से हल निकाला जाना चाहिए। युद्ध की स्थिति पैदा नहीं होनी चाहिए, यही भारत की सोच है। यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार ने पहले भी एडवाइजरी जारी की थी। सरकार चिंतित है, प्रयास जारी हैं। हमारी पूरी कोशिश है कि हमारे जो बच्चे वहां हैं उन्हें निकाला जाए। वहां स्थिति विषम है। 

गुलाबी गैंग की कमांडर संपत पाल ने कांग्रेस का छोड़ा साथ, BJP में हुईं शामिल

यूपी चुनाव: अपने ही गढ़ में राजा भैया की घेराबंदी, जानिए सपा ने बनाया है क्या खास प्लान

चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के प्रचार पर लगाया बैन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय