इसरो में कार्यरत वैज्ञानिक के घर बदमाशों ने बोला हमला, बंधक बनाकर लूट लिए 20 लाख रुपए

Published : Mar 30, 2022, 01:07 PM ISTUpdated : Mar 30, 2022, 01:08 PM IST
इसरो में कार्यरत वैज्ञानिक के घर बदमाशों ने बोला हमला, बंधक बनाकर लूट लिए 20 लाख रुपए

सार

शशांक द्विवेदी इसरो के दिल्ली कार्यालय में सहायक वैज्ञानिक हैं। पीतांबरगंज स्थित पैतृक मकान में उनकी मां कांती द्विवेदी, पत्नी मुस्कान द्विवेदी, बहन पारिका द्विवेदी और भाई शुभांक द्विवेदी रहते हैं। शुभांक की चार जुलाई को शादी है, जिसकी तैयारियां चल रही हैं। मंगलवार की शाम कांती और पारिका सांडी पर किसी काम से गईं थी।   

हरदोई: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के खत्म होते ही अपराधिक घटनाओं में इजाफा देखने को मिला हैं। हत्या और लूट के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। बदमाशों ने सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया है। इसरो के सहायक वैज्ञानिक की गर्भवती को चाकू के बल पर बंधक बनाकर घर में रखे एक लाख रुपये नकद और करीब 20 लाख के जेवर लूट ले गए।

शशांक द्विवेदी इसरो के दिल्ली कार्यालय में सहायक वैज्ञानिक हैं। पीतांबरगंज स्थित पैतृक मकान में उनकी मां कांती द्विवेदी, पत्नी मुस्कान द्विवेदी, बहन पारिका द्विवेदी और भाई शुभांक द्विवेदी रहते हैं। शुभांक की चार जुलाई को शादी है, जिसकी तैयारियां चल रही हैं। मंगलवार की शाम कांती और पारिका सांडी पर किसी काम से गईं थी। 

बदमाशों में एक महिला भी शामिल
बता दें कि घर के मुख्य दरवाजे में कुंडा पड़ा था। मुस्कान घर पर अकेलीं थी। शाम करीब साढ़े सात बजे एक महिला और दो पुरुष अचानक मकान में घुस आए। मुस्कान के अनुसार जब तक वह कुछ समझ पाती, उन लोगों ने उसके गले पर चाकू लगा दिया और घर में रखा जेवर व रुपया मांगने लगे।

बदमाशों ने जो सामान बाहर रखा था, उसे उठा लिया और फिर अरमारी व बक्सा आदि खोलकर उसमें रखा घर के साथ ही शुभांक की शादी का सारा जेवर, रुपये आदि लूट लिया। उसने विरोध किया तो उसके पेट पर लात मार दी। गर्भवती होने के चलते वह गिर गई। बदमाशों के भाग जाने के बाद उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग आ गए। 

बदमाशों की तलाश के लिए चार टीमें की गईं गठित
पारिका द्विवेदी ने बताया कि बदमाश घर में रखा सारा जेवर, एक लाख रुपये नकद आदि मिलाकर करीब 20 से 25 लाख रुपये लूट ले गए हैं। एसपी राजेश द्विवेदी फोर्स और क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बदमाशों की तलाश में चार टीम लगाई गई हैं और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

फिरोजाबाद में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की दर्दनाक मौत, टैंकर ने जीप को मारी टक्कर

भतीजे अखिलेश से नाराज चाचा शिवपाल उठा सकते हैं बड़ा कदम, अब तक नहीं ली शपथ

अखिलेश यादव के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई, पूर्व MLC समेत चार पार्टी पदाधिकारियों को दिखाया बाहर का रास्ता

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!