उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक नाबालिग 11 साल के बच्चे का शव 11 टुकड़ों में मिला। इस घटना के बाद इलाक में हड़कंप मच गया। घटना स्थल पर जिले के तमाम पुलिस अधिकारी पहुंचे।
हमीरपुर. उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक नाबालिग 11 साल के बच्चे का शव 11 टुकड़ों में मिला। इस घटना के बाद इलाक में हड़कंप मच गया। घटना स्थल पर जिले के तमाम पुलिस अधिकारी पहुंचे। बता दें कि बच्चा दो दिन पहले गायब हुआ था, परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो हमारा बेटा जिंदा होता।
घर से खेलने के दौरान गायब हुआ था मासूम
दरअसल, यह मामला हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे की कांशीराम कालोनी का है। जहां के निवासी कमरुद्दीन का 11 साल बेटा सुब्बी दो दिन पहले 30 अगस्त की सुबह घर से अचानक लापता हुआ था। परिजनों ने बच्चे की काफी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाई, वह भी उसका कोई सुराग नहीं जुटा पाए।
शव से पैर, धड़ और सिर अलग था...
बुधवार सुबह बच्चे के शव क्षत-विक्षत हालत में सड़क किनारे पड़ा मिला। जिसके करीब 11 टुकड़े किए गए थे। मासूम की हालत इतनी बरी थी कि उसको पहचानना भी मुश्किल था, शव के पैर अलग थे, धड़ अलग और सिर अलग था। एक-एक हड्डियां साफ तौर पर दिख रही थीं। परिजनों ने कपड़ों के आधार पर बेटे की पहचान की।
'पिता का बदला बेटे की हत्या से पूरा किया'
मृतक बच्चे के बड़े भाई ने बताय कि उनका परिवार मजदूरी करके परिवार का पेट पालता है। हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। लेकिन इसके बाद भी किसी ने उनके भाई की हत्या कर दी। वहीं बच्चे के पिता ने गांव के ही दो युवकों पर इस घटना के पीछे हाथ बताया है। उन्होंने कहा कि हमने पुलिस से इसकी शिकायत भी कि लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं पुलिस का कहना है कि बच्चे के पिता कमरुद्दीन हिस्ट्रीशीटर हैं, हो सकता है कि पिता से बदला लेने के चलते बच्चे की हत्या कर दी गई हो। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है।