पत्नी ने शराब के लिए पैसा देने से किया इंकार, पति ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम...जानें पूरा मामला

Published : Mar 20, 2022, 12:58 PM IST
पत्नी ने शराब के लिए पैसा देने से किया इंकार, पति ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम...जानें पूरा मामला

सार

बढ़ापुर गांव शाहलीपुर कोटरा में शराब के लिए पैसे देने से इंकार करने पर पति ने पत्नी के सिर में ईंट मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतका के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए दामाद सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने दामाद को हिरासत में ले लिया है।

बिजनौर: बढ़ापुर गांव शाहलीपुर कोटरा में शराब के लिए पैसे देने से इंकार करने पर पति ने पत्नी के सिर में ईंट मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतका के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए दामाद सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने दामाद को हिरासत में ले लिया है।

थाना स्योहारा के गांव रूपपुर शाहपुर निवासी छत्रपाल सिंह ने थाने में दी तहरीर में कहा कि उन्‍होंने अपनी बेटी तमन्ना की शादी लगभग तीन साल पहले थाना बढ़ापुर के गांव शाहलीपुर कोटरा निवासी कुलदीप पुत्र बलवंत सिंह के साथ कि थी। 16 मार्च की शाम को उसकी बेटी ने अपने भाई अमन को फोन करके बताया कि उसका पति कुलदीप शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था पैसे देने से इंकार किया, तो कुलदीप ने उसके साथ गाली-गलौज की और अपने भाई संदीप एवं कुलवीर के साथ मिलकर उसको लाठी-डंडों से पीटा। उसका आरोप था कि कुलदीप ने उसके सिर में ईंट मार दी। ईंट लगने से उसे गंभीर चोटें आई हैं।

छत्रपाल का कहना था, कि वह 17 मार्च को जब वह अपनी बेटी की ससुराल पहुंचा, तो उसकी बेटी तमन्ना चारपाई पर लेटी हुई थी। उसने 108 एंबुलेंस के की सहायता से बेटी को घायल अवस्था में उपचार को नगीना के सीएचसी केंद्र में भर्ती कराया। यहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में चिकित्सक ने तमन्ना मृत घोषित कर दिया।

फिलहाल पुलिस ने तमन्ना के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने छत्रपाल की तहरीर पर आरोपित दामाद कुलदीप, उसके बड़े भाई संदीप एवं छोटे भाई कुलवीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। थाना प्रभारी अनुज तोमर ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज आरोपित कुलदीप को हिरासत में ले लिया है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!