पत्नी ने शराब के लिए पैसा देने से किया इंकार, पति ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम...जानें पूरा मामला

बढ़ापुर गांव शाहलीपुर कोटरा में शराब के लिए पैसे देने से इंकार करने पर पति ने पत्नी के सिर में ईंट मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतका के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए दामाद सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने दामाद को हिरासत में ले लिया है।

बिजनौर: बढ़ापुर गांव शाहलीपुर कोटरा में शराब के लिए पैसे देने से इंकार करने पर पति ने पत्नी के सिर में ईंट मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतका के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए दामाद सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने दामाद को हिरासत में ले लिया है।

थाना स्योहारा के गांव रूपपुर शाहपुर निवासी छत्रपाल सिंह ने थाने में दी तहरीर में कहा कि उन्‍होंने अपनी बेटी तमन्ना की शादी लगभग तीन साल पहले थाना बढ़ापुर के गांव शाहलीपुर कोटरा निवासी कुलदीप पुत्र बलवंत सिंह के साथ कि थी। 16 मार्च की शाम को उसकी बेटी ने अपने भाई अमन को फोन करके बताया कि उसका पति कुलदीप शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था पैसे देने से इंकार किया, तो कुलदीप ने उसके साथ गाली-गलौज की और अपने भाई संदीप एवं कुलवीर के साथ मिलकर उसको लाठी-डंडों से पीटा। उसका आरोप था कि कुलदीप ने उसके सिर में ईंट मार दी। ईंट लगने से उसे गंभीर चोटें आई हैं।

Latest Videos

छत्रपाल का कहना था, कि वह 17 मार्च को जब वह अपनी बेटी की ससुराल पहुंचा, तो उसकी बेटी तमन्ना चारपाई पर लेटी हुई थी। उसने 108 एंबुलेंस के की सहायता से बेटी को घायल अवस्था में उपचार को नगीना के सीएचसी केंद्र में भर्ती कराया। यहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में चिकित्सक ने तमन्ना मृत घोषित कर दिया।

फिलहाल पुलिस ने तमन्ना के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने छत्रपाल की तहरीर पर आरोपित दामाद कुलदीप, उसके बड़े भाई संदीप एवं छोटे भाई कुलवीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। थाना प्रभारी अनुज तोमर ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज आरोपित कुलदीप को हिरासत में ले लिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?