अगर समय रहते ये काम कर दिए जाते तो SP 300 सीटें पार करती: शिवपाल

Published : Mar 17, 2022, 04:32 PM IST
अगर समय रहते ये काम कर दिए जाते तो SP 300 सीटें पार करती: शिवपाल

सार

प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने प्रेसवार्ता में भारतीय जनता पार्टी पर बेईमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनता के जनादेश से चुनाव नहीं जीती है। बीजेपी चालाकियों और बेईमानी से चुनाव जीती है। उन्होंने कहा कि हम लोग अभी हार की समीक्षा कर रहे है। उन्होंने कहा कि उस चुनाव में प्रत्येक बूथ पर अंतिम सूची में घपलेबाजी हुई है। ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों के फार्म एसएसपी ने खुद अपने पास मंगवाकर वोट डलवाये है। 

इटावा: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने इटावा में प्रेसवार्ता कर प्रदेशवासियों को होली के पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि अभी चुनाव खत्म हुए लोग पुरानी द्वेष भावनाये खत्म कर होली के पर्व को शांति से मनाए। उन्होंने जनता के जनादेश का स्वागत करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर बेईमानी और चालाकी से चुनाव जीतने का आरोप लगाया। शिवपाल ने कहा कि हम लोग हार की समीक्षा कर रहे हैं। 

भाजपा पर लगाए यह आरोप 
प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने प्रेसवार्ता में भारतीय जनता पार्टी पर बेईमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनता के जनादेश से चुनाव नहीं जीती है। बीजेपी चालाकियों और बेईमानी से चुनाव जीती है। उन्होंने कहा कि हम लोग अभी हार की समीक्षा कर रहे है। उन्होंने कहा कि उस चुनाव में प्रत्येक बूथ पर अंतिम सूची में घपलेबाजी हुई है। ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों के फार्म एसएसपी ने खुद अपने पास मंगवाकर वोट डलवाये है। 

सपा की हार का बताए ये कारण
शिवपाल यादव ने कहा कि प्रदेश में पोस्टल बैलट से सबसे ज्यादा वोट सपा को मिला है। पोस्टल बैलट से सपा 304 सीटों पर जीती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बेईमानी करने के लिए पहले से ही जिलो में छांट-छांटकर अधिकारियों को बैठाया था। बीजेपी के अधिकारियों ने बेईमानी और चालाकी कर चुनाव जितवाया है. उन्होंने कहा कि हम लोग बीजेपी की चालाकी और बेईमानी से चुनाव में मात खा गए। सपा के साथ जनाधार था, लेकिन सपा का संगठन तैयार नहीं था. पांच साल में अगर बूथ कमेटियां फाइनल होती और प्रत्याशियों को समय पर टिकट बांट दिए जाते तो प्रदेश में सपा तीन सौ सीट के पार और बीजेपी के सौ सीट भी पार नहीं कर पाती। 

अपर्णा यादव को लेकर कही ये बड़ी बात 
बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कार्रवाई के आदेश पर बोलते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि कुर्सी पर बैठने के बाद न्याय देना चाहिए। चुनाव प्रचार के समय किसने क्या बोला उसे भूलकर बदले की भावना से काम नहीं करना चाहिए। उन्होंने बीजेपी के निर्णय को देश और लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताते हुए कहा कि बीजेपी के निर्णय देश और लोकतंत्र दोनों के लिए खतरनाक है। मुलायम परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव को कैबिनेट मंत्री बनाये जाने की चर्चा पर शिवपाल ने कहा कि मेरे आशीर्वाद से कोई कुछ बनने लगे तो हम उन्हें सीएम बना दे। उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश उन्हें जो भी जिम्मेदारी देंगे उसे वह निभाएंगे अब हम लोग मिलकर संघर्ष करेंगे। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ