यूपी में गुटखा कारोबारी के 10 से अधिक ठिकानों पर IT की रेड जारी

रेलवेगंज नघेटा रोड स्थित किशोर और नेशनल गुटखा के मालिक प्रवीण अवस्थी के यहां बुधवार को इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है। टीम ने गुटका कारोबारी के घर, गोदाम, फैक्ट्री, मैरिज हॉल सहित 10 से अधिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की है। इनकम टैक्स विभाग के टीम ने प्रतिष्ठानों में कारोबारी और कर्मचारियों परिजनों से गहन पूछताछ करने में जुटी है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 2, 2022 9:05 AM IST

हरदोई:  रेलवेगंज में स्थित गुटखा कारोबारी के यहां आईटी ने छापामारी की है। बताया जा रहा है कि कारोबारी के 10 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापामारी की गई है। आयकर विभाग की टीम कारोबारी के कर्मचारियों और परिवार के सदस्‍यों से पूछताथ  कर रही है। कानपुर और कन्‍नौज में पिछले दिनों गुटखा कारोबारियों के यहां हुई छापामारी के बाद अब हरदोई में आयकर विभाग की इस कार्रवाई को लेकर कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।  

मिली जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला रेलवेगंज नघेटा रोड स्थित किशोर और नेशनल गुटखा के मालिक प्रवीण अवस्थी के यहां बुधवार को इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है। टीम ने गुटका कारोबारी के घर, गोदाम, फैक्ट्री, मैरिज हॉल सहित 10 से अधिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की है। इनकम टैक्स विभाग के टीम ने प्रतिष्ठानों में कारोबारी और कर्मचारियों परिजनों से गहन पूछताछ करने में जुटी है।

Latest Videos

इससे कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। साथ ही पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है। पूरी हकीकत क्या है?  इस बारे में स्थिति कुछ समय बाद ही साफ हो पाएगी। फिलहाल आयकर टीमें कारोबारी के प्रतिष्ठानों पर जांच-पड़ताल और पूछताछ में जुटी हुई हैं।

बलिया के रहने वाले बिल्डर  के घर छापेमारी
गाजियाबाद में एक बिल्डर के ठिकाने पर आयकर विभाग का बुधवार को सुबह 10 बजे से ही छापा जारी है। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले इस बिल्डर पर कारोबार में पैसे के लेन देन को लेकर छापा मारा गया है। जागरण संवाददादा से मिली जानकारी के मुताबिक, इंदिरापुरम के अभय खंड स्थित आइआरएस सोसायटी में बिल्डर के यहां बुधवार सुबह से आयकर विभाग की टीम सर्च कर रही है। बुधवार सुबह 10 बजे से ही आयकर विभाग की टीम के सदस्यों ने परिवार के लोगों को घर में बंद कर दिया है और फिलहाल सभी से पूछताछ कर रही है।

एक दिन पहले ही लौटे हैं विदेश से
स्थानीय लोगों के मुताबिक चंद्रजीत पाठक एक बिल्डर हैं। वह कुछ दिन पहले विदेश गए हुए थे। मंगलवार शाम को वह विदेश से लौटे हैं। बुधवार सुबह इनकम टैक्स की सर्च शुरू हो गयी

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें