UP में बेखौफ अपराधियों ने महिला की हत्या कर फेंकी लाश, Gangrape की आशंका

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिला अर्धनग्न अवस्था में रेलवे क्रासिंग पर पड़ी थी। शरीर के ऊपरी हिस्से का कपड़ा फटा हुआ था। सिर को कूचने की कोशिश की गई थी। लोग गैंगरेप कर हत्या की आशंका जता रहे हैं।

जौनपुर। यूपी (Uttar Pradesh) में अपराधी लगातार चुनौती दे रहे हैं। जौनपुर (Jaunpur) में सहायक लेखाकार की पत्नी की बदमाशों ने हत्या कर दी है। क्षेत्र के जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के पास शुक्रवार को सहायक लेखाकार की पत्नी की अर्धनग्न लाश मिली है। महिला के सिर को कूचने की कोशिश की गई थी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मानें तो महिला के साथ गैंगरेप कर हत्या की गई है। घटना की जानकारी होने पर आक्रोशित भीड़ ने रोड जाम कर दिया। पुलिस के आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ।

खेतों की ओर गई और फिर लौट कर नहीं आई

Latest Videos

लाइनबाजार क्षेत्र के रहने वाले सहायक लेखाकार की पत्नी गुरुवार की देर शाम शौच के लिए घर से खेत की तरफ गयी थी। लगभग दो घण्टे बाद भी जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजन परेशान होने लगे। इसके बाद परिजन उनको खोजने लगे। लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चल सका। शुक्रवार की सुबह गांव के किसी व्यक्ति ने जफराबाद क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक के किनारे घने झाड़ियों में महिला की अर्धनग्न लाश देखी। शव देखकर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। इसी में किसी ने पुलिस को भी सूचित किया। 

इस हाल में थी लाश

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिला अर्धनग्न अवस्था में रेलवे क्रासिंग पर पड़ी थी। शरीर के ऊपरी हिस्से का कपड़ा फटा हुआ था। उसकी जीभ निकली हुई थी। सिर को कूचने की कोशिश की गई थी। लोग गैंगरेप कर हत्या की आशंका जता रहे हैं। हालांकि, पुलिस अभी इस मामले में किसी नतीजे पर पहुंचने में जल्दबाजी नहीं करने की बात कह रही है। एएसपी संजय कुमार के अनुसार गैंगरेप या दुराचार पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है। 

Read this also:

Covid 19: तीसरी लहर से निपटने के लिए AIIMS तैयार, 300 बेड वाले अस्पताल का कल लोकार्पण, लेवल टू थ्री के 100 बेड का प्रस्ताव

Research: Covid का सबसे अधिक संक्रमण A, B ब्लडग्रुप और Rh+ लोगों पर, जानिए किस bloodgroup पर असर कम

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar