नए साल के दूसरे दिन यूपी में केजरीवाल की एंट्री, लखनऊ में रैली को करेंगे संबोधित

Published : Jan 02, 2022, 09:33 AM IST
नए साल के दूसरे दिन यूपी में केजरीवाल की एंट्री, लखनऊ में रैली को करेंगे संबोधित

सार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) रविवार दोपहर राजधानी लखनऊ (Lucknow) के स्मृति उपवन मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे. AAP ने इसकी जानकारी दी। पार्टी ने कहा कि केजरीवाल की इस रैली के लिए आप नेताओं ने पूरे उत्तर प्रदेश का दौरा किया है और 300 यूनिट मुफ्त बिजली, 10 लाख नौकरी और बेरोजगारी भत्ता जैसे वादों पर लोगों से समर्थन पत्र लिया है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election- 2022) के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) रविवार दोपहर राजधानी लखनऊ (Lucknow) के स्मृति उपवन मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे. AAP ने इसकी जानकारी दी। पार्टी ने कहा कि केजरीवाल की इस रैली के लिए आप नेताओं ने पूरे उत्तर प्रदेश का दौरा किया है और 300 यूनिट मुफ्त बिजली, 10 लाख नौकरी और बेरोजगारी भत्ता जैसे वादों पर लोगों से समर्थन पत्र लिया है। 

केजरीवाल कर सकते हैं बड़ी घोषणा
जबकि, इससे पहले पिछले साल दिसंबर में, AAP ने हर साल 10 लाख नौकरियां पैदा करने और उत्तर प्रदेश में बेरोजगारों को 5,000 रुपये प्रति माह भत्ता देने की घोषणा की थी। माना जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल रैली में फिर से इसकी घोषणा कर सकते हैं। उधर, यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मुफ्त बिजली का ऐलान कर चुके हैं। अखिलेश यादव ने शनिवार को घोषणा की है कि सपा की सरकार आने पर बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त घरेलू बिजली मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी। 

बता दें कि इस साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 312 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी। पार्टी ने 403 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में 39.67 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया. समाजवादी पार्टी ने 47 सीटें, बसपा ने 19 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस केवल सात सीटों पर जीत हासिल कर सकी। 
मेरठ को खेल विश्वविद्यालय का तोहफा देने आ रहे PM मोदी, जानिए पूरा कार्यक्रम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर