CM योगी दौरा करने में नंबर वन, 156 दिन में सौ से अधिक बार जिलों में पहुंचे

सरकारी प्रवक्ता ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी समर में जिलों के दौरों को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव सहित अन्य दलों के नेताओं को पछाड़ दिया है। पिछले साल अगस्त से लेकर तीन जनवरी तक 156 दिन में सौ से ज्यादा बार जिलों का दौरा कर चुके हैं। हर दौरे में शासन की योजनाओं की भौतिक स्थिति परखी।

Asianet News Hindi | Published : Jan 4, 2022 4:05 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) राज्य के भ्रमण की दौड़ में भी अन्य विपक्षी नेताओं से आगे रहे हैं। बीते 156 दिन में उन्होंने सौ से अधिक बार जिलों का दौरा किया और शासन की योजनाओं को धरातल पर परखा। खास बात तो यह है कि जब दुनियाभर के साथ उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण की दूसरी लहर जानलेवा बनी हुई थी, तब भी सीएम योगी ने कोविड प्रबंधन की निगरानी करते हुए 26 दिन में 18 मंडलों के 40 जिलों का दौरा किया था।

कोरोना काल में भी करते रहे दौरा
सरकारी प्रवक्ता ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी समर में जिलों के दौरों को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव सहित अन्य दलों के नेताओं को पछाड़ दिया है। पिछले साल अगस्त से लेकर तीन जनवरी तक 156 दिन में सौ से ज्यादा बार जिलों का दौरा कर चुके हैं। हर दौरे में शासन की योजनाओं की भौतिक स्थिति परखी। साथ ही कोरोना प्रबंधन, बाढ़ राहत और विकास कार्य सहित लाखों-करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।

Latest Videos

औसतन हर महीने किया 20 जिलों का दौरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच माह में औसतन हर माह 20 जिलों का दौरा किया और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं। दिसंबर में ही वह 23 से अधिक जिलों में पहुंचे। इससे पहले नवंबर में 17, अक्टूबर में 13, सितंबर में 32 और अगस्त में 15 जिलों में पहुंचे। वहीं, नए वर्ष की शुरुआत होते ही पहली जनवरी को रामपुर, दो जनवरी को मेरठ और तीन जनवरी को लखनऊ व अमेठी के कार्यक्रमों में शामिल हुए।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने पौने पांच साल में कुछ जिलों को छोड़ दें तो करीब हर जिले का तीन से चार बार दौरा किया है। 2017 के पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री विशेष मौकों पर ही जिलों के दौरों पर निकलते थे। इसमें भी गौतमबुद्धनगर और अयोध्या सहित कुछ जिले ऐसे थे, जिनमें तत्कालीन मुख्यमंत्री जाने से कतराते थे।
CM योगी का मंगलवार को अलीगढ़ दौरा, 660 मेगावाट की तापीय परियोजना का करेंगे उद्घाटन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma