CM योगी लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, किया दावा- 300 से ज्यादा सीट जीत रही BJP

सीएम योगी ने विधानसभा चुनाव में उतरने का एलान करते हुए कहा कि पिछली बार भाजपा सपा सरकार की नाकामियों के मुद्दे पर चुनाव मैदान में उतरी थी। इस बार वह अपनी सरकार की उपलब्धियों के साथ चुनावी मोर्चे पर डटे हैं। यह पूछे जाने पर कि भाजपा के सामने चुनाव जीतने के साथ-साथ 300 पार पहुंचने की चुनौती भी है? योगी ने कहा कि इस बार भी भाजपा 300 पार पहुंचेगी। पार्टी को सभी वर्गों का व्यापक समर्थन मिल रहा है।

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Election) लड़ेंगे। कहां से चुनाव लड़ेंगे यह पार्टी तय करेगी। सीएम योगी ने दावा किया कि भाजपा इस बार भी 300 से ज्यादा सीटें जीतकर प्रदेश में सरकार बनाएगी। उन्होंने चुनाव समय पर कराए जाने का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के एलान का फैसला आयोग करना है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जो अपनी सरकार में बिजली ही नहीं देते वे मुफ्त बिजली क्या देंगे?

300 पार पहुंचेगी भाजपा: CM योगी
शनिवार रात अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में सीएम योगी ने विधानसभा चुनाव में उतरने का एलान करते हुए कहा कि पिछली बार भाजपा सपा सरकार की नाकामियों के मुद्दे पर चुनाव मैदान में उतरी थी। इस बार वह अपनी सरकार की उपलब्धियों के साथ चुनावी मोर्चे पर डटे हैं। यह पूछे जाने पर कि भाजपा के सामने चुनाव जीतने के साथ-साथ 300 पार पहुंचने की चुनौती भी है? योगी ने कहा कि इस बार भी भाजपा 300 पार पहुंचेगी। पार्टी को सभी वर्गों का व्यापक समर्थन मिल रहा है। 

Latest Videos

मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के लिए हो रहा काम 
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछली बार जो भी वादे किए थे वह सभी सभी पूरे कर चुकी है और इसी के दम पर चुनाव मैदान में उतर रही है। मथुरा को लेकर हुए सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि जैसे वाराणसी में काशी विश्वनाथ और अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर को लेकर काम चल रहा है उसी तरह मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के लिए काम हो रहा है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा सरकार बनने पर 300 यूनिट मुफ्त बिजली तथा किसानों को सिंचाई के लिए फ्री बिजली के एलान को लेकर पूछे गए सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि  सपा शासनकाल में 75 में सिर्फ चार जिलों को बिजली मिलती थी। हमारी सरकार सभी 75 जिलों में बिजली दे रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो लोग बिजली ही नहीं देते थे वह मुफ्त बिजली कहां से देंगे? छुट्टा जानवरों की समस्या के  बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि  सरकार ने इसके लिए बेहतर प्रबंधन किया है।

कोविड और ओमिक्रॉन संक्रमण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन वायरस कमजोर पड़ रहा है। इससे लोगों को घबराने या भयभीत होने की जरूरत नहीं है। अलबत्ता लोगों को सतर्कता व सावधानी जरूर बरतनी होगी जिससे संक्रमण पर पूरी तौर पर नियंत्रण पाया जा सके। उन्होंने कहा कि रात्रि कर्फ्यू लोगों को संक्रमण के प्रति जागरूक करने के लिए लागू किया गया है।
CM योगी ने आजम खान पर साधा निशाना, कहा- जिसने जैसा किया उसको वैसा फल भी दे दिया गया

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ब्राजील में संस्कृत मंत्रों के साथ हुआ पीएम मोदी का स्वागत, G20 Summit में होंगे शामिल
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts