दिल्ली के सीएम और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सीएम योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि योगी जी ने अमेरिका की सबसे बड़ी पत्रिका के विज्ञापन पर करोड़ों रुपये खर्च कर दिए. दिल्ली में आप के सिर्फ 106 और योगी जी के 850 पोस्टर हैं. कभी-कभी मुझे लगता है कि वह दिल्ली से लड़ रहे हैं या यूपी से चुनाव लड़ रहे हैं। आम आदमी पार्टी विकास कराती है। स्कूल और अस्पताल बनाती है।
लखनऊ: अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने उत्तर प्रदेश में अपनी सियासी जड़ें जमाने को लेकर लखनऊ (Lucknow) में रैली की। इस दौरान उन्होंने यूपी की पिछली सरकारों पर जमकर हमला बोला। लखनऊ के स्मृति उपवन में रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने पिछली सरकारों पर कहा कि उन्होंने यहां सिर्फ कब्रिस्तान बनाए हैं। पिछले 5 वर्षों में योगी जी ने न केवल कब्रिस्तान बनवाए बल्कि लोगों को कब्रिस्तान भी भेजा। यूपी में COVID19 प्रबंधन दुनिया में सबसे खराब था. मुझे एक मौका दीजिए मैं यूपी में स्कूल और अस्पताल बनाऊंगा।
दिल्ली के सीएम और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सीएम योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि योगी जी ने अमेरिका की सबसे बड़ी पत्रिका के विज्ञापन पर करोड़ों रुपये खर्च कर दिए. दिल्ली में आप के सिर्फ 106 और योगी जी के 850 पोस्टर हैं. कभी-कभी मुझे लगता है कि वह दिल्ली से लड़ रहे हैं या यूपी से चुनाव लड़ रहे हैं। आम आदमी पार्टी विकास कराती है। स्कूल और अस्पताल बनाती है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शिक्षा को लेकर 70 साल बाद भी हम बाबा साहब अंबेडकर का सपना पूरा नहीं कर पाए. उन्होंने सबको शिक्षित करने की बात कही थी। भले ही मेरी पूरी जिंदगी उनका यह सपना पूरा करने में चली जाए, मैं ये काम करके रहूंगा। आप नेता ने कहा कि सभी दलों ने जान-बूझकर लोगों को अनपढ़ और गरीब रखने का काम किया है।
'प्रचार प्रेमी है भाजपा'
केजरीवाल यहीं नहीं रुके। भाजपा को प्रचार प्रेमी बताते हुए कहा कि दिल्ली में दिल्ली सरकार की 106 तो योगी जी की 850 होर्डिंग लगी हुई है। पता नहीं कि वह उत्तर प्रदेश का चुनाव लड़ रहे हैं या दिल्ली का चुनाव लड़ रहे हैं? योगी जी प्रचार में करोड़ों रुपए फूंक रहे हैं। ये आपकी गाढ़ी कमाई से निकले टैक्स के पैसे हैं, जिसे भाजपा अपने प्रचार में फूंक रही है।
'मुझे सिर्फ काम करना आता है'
केजरीवाल ने कहा कि मुझे राजनीति करना नहीं आता, सिर्फ और सिर्फ काम करना आता है। एक बार आम आदमी पार्टी को मौका दे दीजिए। अगर काम करूंगा तभी 5 साल बाद वोट मांगने आऊंगा। दिल्ली में भी मैंने लोगों से यही कहा था, काम किया तभी फिर सत्ता में वापस आया।
सरकार बनी तो अयोध्या की मुफ्त तीर्थ यात्रा: केजरीवाल ने कहा कि यूपी में अगर हमारी सरकार बनी तो सभी नागरिकों को अयोध्या की मुफ्त तीर्थ यात्रा और रहने खाने का पूरा खर्च उठाएंगे। दिल्ली में 2000 लोगों को अब तक हम रामलला के दर्शन करने के लिए भेज चुके हैं। हमारी इच्छा है कि प्रदेश के हर नागरिक को अयोध्या आकर रामलला का दर्शन करने का सौभाग्य मिले।
'मैं बाबा साहब का परम भक्त'
केजरीवाल ने कहा कि मैं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी का परम भक्त हूं और उनके द्वारा देखे गए सपनों को साकार करूंगा। आजादी के 75 साल बाद भी सरकारों ने लोगों को जानबूझकर अनपढ़ रखा। मेरा वादा है कि मैं सभी को अच्छी शिक्षा दूंगा। बेरोजगारों को हर साल 10 लाख नौकरियां दूंगा। बेरोजगारों को प्रति माह पांच हजार रुपये का बेरोजगारी भत्ता दूंगा। उन्होंने कहा बाबा साहब का सपना था कि इस देश के हर एक बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले । कहा-आज 70 साल बाद भी वह सपना पूरा नहीं कर पाए इसलिए मैंने कसम खाई है कि बाबा साहब का सपना मैं पूरा करूंगा। बोले-मेरी पूरी जिंदगी, मेरा पूरा जीवन भी अगर बाबा साहब के इस सपने को साकार करने में चला जाए तो मैं अपना जीवन सार्थक मानूंगा।