योगी आदित्यनाथ आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. वहीं उनके नए मंत्रिमंडल को लेकर हर तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म है। प्रदेश के नई मंत्रिमंडल में युवाओं की ऊर्जा, महिला शक्ति और अनुभवी नेताओं को मौका दिया जाएगा. यूपी का नया मंत्रिमंडल पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी मे शपथ लेगा। मंत्रिमंडल में क्षेत्रिय और सामजिक संतुलन बनाने की कोशिश भी की जाएगी।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को योगी 2.0 सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होने जा रहा है। योगी कैबिनेट में शामिल होने वाले चेहरों पर सबकी नजर है। सूत्रों के मुताबिक कई संभावित नाम सामने आ रहे हैं। जिनमे केशव प्रसाद मौर्य, जितिन प्रसाद, एके शर्मा, श्रीकांत शर्मा,लक्ष्मीनारायण, बलदेव सिंह औलख, संजय निषाद, आशीष पटेल, नंदी, सतीश महाना, सुरेश खन्ना, महेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह, सिद्धार्थ नाथ, सूर्य प्रताप शाही,केपी मलिक, सतीश शर्मा, गिरीश यादव, जयवीर सिंह और दानिश आज़ाद योगी सरकार में मंत्री बनने की रेस में शामिल हैं।
इन नए चेहरों को मिल सकती है जगह
सूत्रों के अनुसार योगी कैबिनेट में नए चेहरों में जितिन प्रसाद, बेबी रानी मौर्या, संदीप सिंह, नतिन अग्रवाल, बलदेव, आशिष पटेल, ब्रजेश पाठक, स्वतंत्र देव सिंह और अपर्णा यादव को जगह मिल सकती है।
असीण अरुण को मिल सकती है ये जिम्मेदारी
शपथ लेने वाले नए चेहरों में सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी और कन्नोज सदर विधायक असीम अरुण को शामिल किया जा सकता है. उन्हें राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिया जा सकता है.
दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे!
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है. यूपी में दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे. वहीं एक डिप्टी सीएम को बदला जा सकता है
बेबी रानी मौर्य को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बेबी रानी मौर्य उत्तराखंड की राज्यपाल थीं। चुनाव से पहले उन्हें वापस यूपी बुलाया गया था। अब प्रचंड जीत के बाद बेबी रानी मौर्य को सरकार में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। बेबी रानी मौर्य को डिप्टी सीएम या विधानसभा अध्यक्ष जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है।