राजभर ने बुल्डोजर को लेकर BJP पर कसा तंजा, कहा- जहां-जहां चला, वहां हम जीते

एसबीएसपी चीफ ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि लोग बड़ा बुल्डोजर-बुल्डोजर चिल्ला रहे हैं। जहां-जहां चला (बुल्डोजर) वहां जनता पर कोई असर नहीं हुआ. मऊ में चला, गाजीपुर में चला, आजमगढ़ में चला, रामपुर चला, हम वहां सारी सीटें जीत गए। 
 

लखनऊ: 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (एसपी) ने बुल्डोजर शब्द का जमकर इस्तेमाल किया। सीएम योगी ने अपनी सभाओं में बुल्डोजर को विकास का प्रतीक बताते हुए कहा कि इसकी मदद से उन्होंने अपराधियों की अवैध सम्पत्तियों पर नकेल कसी है। तो वहीं, दूसरी ओर एसपी चीफ अखिलेश यादव ने सीएम योगी के इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने बुल्डोजर का दुरुपयोग किया है। अब इसी मुद्दे पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

'बुल्डोजर का जनता पर कोई असर नहीं'
एसबीएसपी चीफ ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि लोग बड़ा बुल्डोजर-बुल्डोजर चिल्ला रहे हैं। जहां-जहां चला (बुल्डोजर) वहां जनता पर कोई असर नहीं हुआ. मऊ में चला, गाजीपुर में चला, आजमगढ़ में चला, रामपुर चला, हम वहां सारी सीटें जीत गए। 

Latest Videos

एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव से हुई मुलाकात को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव के साथ बातचीत हुई है। क्यों हारे इस बारे में मंथन हुआ है और आगे भी होगा। अखिलेश का कहना है कि विधानसभा वार विधायकों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे, फिर प्रदेश लेवल पर भी करेंगे और देखेंगे कैसे बेहतर किया जा सकता है। हमने अच्छी सीट निकाली हैं। साथ ही ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया कि मैं अखिलेश यादव (एसपी चीफ) के साथ ही रहूंगा, अभी से हम 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी करेंगे। 

बता दें कि गाजीपुर जिले की जहूराबाद विधानसभा सीट से ओमप्रकाश राजभर ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है। बीजेपी के कालीचरन राजभर को हराकर वह यह सीट अपने पास बरकरार रखने में सफल हो पाए हैं। गौरतलब है कि ओमप्रकाश राजभर की एसबीएसपी को इस बार 6 विधानसभा सीटों पर जीत मिली है।

चुनाव में मिली हार के बाद बोले चाचा शिवपाल यादव- पार्टी की कमियों की वजह से BJP को मिला फायदा

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi