गडकरी ने कहा कि प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। आने वाले छह महीने में 32 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट पूरे प्रदेश में शुरू होंगे। गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी का क्षेत्र है। इसके विकास का भी ध्यान रखा जा रहा है। गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक 519 किमी लंबा एक्सप्रेस वे बनेगा।
लखनऊ: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने लखनऊ के ट्रैफिक को रफ्तार देने वाले चार प्रोजेक्टों की सौगात राजधानी को दी। अमौसी मेट्रो स्टेशन के पास आयोजित कार्यक्रम में मुंशीपुलिया फ्लाईओवर, आईआईएम तिराहा फ्लाईओवर और लखनऊ-हरदोई हाईवे के चौड़ीकरण के काम का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath singh), सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मौजूद रहे।
गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक बनेगा 519 किमी लंबा एक्सप्रेस
गडकरी ने कहा कि प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। आने वाले छह महीने में 32 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट पूरे प्रदेश में शुरू होंगे। गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी का क्षेत्र है। इसके विकास का भी ध्यान रखा जा रहा है। गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक 519 किमी लंबा एक्सप्रेस वे बनेगा।
आधे घंटे में तय होगी लखनऊ-कानपुर की दूरी
आज विशेष रूप से कानपुर से लखनऊ के ग्रीन एक्सप्रेसवे का कार्य शुरू हुआ है, इसके लिए मैं विश्वास दिलाता हूं कि लखनऊ कानपुर की दूरी मात्र आधे घण्टे की पूरी हो जाएगी। उत्तरप्रदेश 2014 के बाद से बदल रहा है, यूपी में 7 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे बना रहे हैं इसकी घोषणा कर रहा हूँ
इसी के साथ योगी जी की कार्यभूमि गोरखपुर से सिलीगुड़ी बंगाल तक ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेस हाइवे की घोषणा कर रहा हूँ, गोरखपुर बाईपास से बिहार होकर सिलीगुड़ी जाएगा,519 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस वे 32 हजार करोड़ रुपये होगा,इसका कार्य 6 महीने में शुरू हो जाएगा। ये एक्सप्रेस वे अलाइनमेंट नही है, ये यूपी, बिहार, बंगाल के पिछड़े क्षेत्रो से गुजरेगा, ये उत्तरप्रदेश में कई 84 किलोमीटर, बिहार में 416 किलोमीटर, बंगाल में 18 किलोमीटर लंबाई होगी, इसकी डीपीआर सितंबर 2022 में पूरी हो जाएगी।