मेरठ को मिलने जा रही बड़ी सौगात, रविवार को PM मोदी करेंगे खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास

पीएम मोदी रविवार को मेरठ में सरधना के ग्राम सलावा गांव में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सलावा में कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए एनएच-58 से दौराला फ्लाईओवर के नीचे होते हुए कस्बा दौराला में झंडा चौपला रेलवे फ्लाईओवर के ऊपर से होते हुए रूट बनाया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 1, 2022 4:54 AM IST / Updated: Jan 01 2022, 08:09 PM IST

मेरठ: पीएम मोदी (PM Modi) रविवार को मेरठ में सरधना के ग्राम सलावा गांव में मेजर ध्यानचंद (major dhyan chand) खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। इसे देखते हुए दो तारीख को गंगनहर पटरी मार्ग मुरादनगर से खतौली तक बंद रहेगा। यह पूरा ट्रैफिक एनएच-58 पर ही चलेगा। 

Latest Videos

तैयारियां लगभग पूरीं
एसपी ट्रैफिक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सलावा में कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए एनएच-58 से दौराला फ्लाईओवर के नीचे होते हुए कस्बा दौराला में झंडा चौपला रेलवे फ्लाईओवर के ऊपर से होते हुए रूट बनाया गया है। 

दौराला सरधना रोड से अटेरना नहर पुल होते हुए एक रूट तैयार किया गया है। जनप्रतिनिधि इस रूट का प्रयोग कर कार पार्किंग स्थल पी-4ए पर पहुंचेंगे। विभिन्न जनपदों से आने वाले खिलाड़ियों की बसें पार्किंग स्थल पी-4बी पर पहुंचेंगी। मीडिया के वाहन इसी रास्ते पार्किंग स्थल पी-4ए तक पहुंचेंगे। जनपद अमरोहा, मुरादाबाद, संभल और मेरठ के विभिन्न स्थानों से आने वाले वाहन भी इसी रूट का प्रयोग कर पार्किंग स्थल पी-5 पर पहुंचेंगे। 

हेलीपैड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत और उन्हें विदाई देने वाले लोगों के वाहन एनएच 58 से सठेडी की ओर आने वाले स्लिप रोड से होते हुए सठेडी चौराहे बायें मुड़कर हेलीपैड़ के पास वीवीआईपी पार्किंग में पहुंचेंगे। 

CM योगी भी रहेंगे मौजूद
मेरठ मंडल के कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि यूपी के पहले खेल यूनिवर्सिटी मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वीके सिंह, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और कई सांसद-विधायक मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि खेल विश्वविद्यालय 36 हेक्टेयर की भूमि पर बनेगा। पूरे प्रदेश से 16 हजार से ज्यादा खिलाड़ी आ रहे हैं। साथ ही 32 खिलाड़ी वे होंगे, जिन्होंने ओलम्पिक, पैरालंपिक और हाल ही में नेशनल हॉकी टूर्नामेंट की गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम में रहे हैं। इन खिलाड़ियों से पीएम मुलाकात करेंगे। 

मेरठ और मुजफ्फरनगर के ओलम्पियन खिलाड़ियों के परिवारवालों से भी पीएम मिलेंगे। स्पोर्ट्स कारोबार से जुड़ी एक प्रदर्शनी भी प्रधानमंत्री देखेंगे। उन्होंने बताया कि कोविड को देखते हुए सभास्थल पर आने वाले हर व्यक्ति के लिए मास्क आवश्यक है। उन्होंने बताया कि सभास्थल पर 9 पार्किंग के साथ ही कई हेलिपैड बनाए गए हैं। कमिश्रनर ने बताया कि डीपीआर के मुताबिक तकरीबन 700 करोड़ का ये प्रोजेक्ट है। 

जानिए रूट प्लान
बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद, नोएडा व दिल्ली से आने वाले वाहन कंकरखेड़ा सरधना फ्लाईओवर से दबथुवा नानू नहर से दाहिने गंगनहर पटरी पर मुड़कर अटेरना पुल नहर पटरी होते हुए कार्यक्रम स्थल की पार्किंग पी-5 पर पहुंचेंगे। 

मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर के अलावा शहर के भीतर से आने वाले वाहन दादरी फ्लाईओवर के नीचे से गांव दादरी, कैली होते हुए शिलान्यास स्थल के पास बने पार्किंग स्थल पी-3 पर पहुंचेंगे। 

चौबीसी क्षेत्र, बागपत, शामली व मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र से आने वाले सभी वाहन सलावा पुलिस चौकी के पास बनाये गये सामान्य पार्किंग स्थल पी-1 पर पार्क होंगे। 

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा कर्मचारियों की पार्किंग सलावा पुलिस चौकी के पास बनाये गये पार्किंग स्थल पी-2 में पार्क होंगे।
अयोध्या में श्रीराम का मंदिर बन रहा है अखिलेश बाबू, रोक सको तो रोक लो: अमित शाह

Share this article
click me!

Latest Videos

CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee