
आगरा (उत्तर प्रदेश). देश में कोरोना के कहर के बावजूद भी महिलाओं के साथ अपराधिक मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यूपी के अलीगढ़ जिले से ऐसी ही एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां 18 वर्षीय एक लड़की ने रेप होने के बाद दुखी होकर दो दिन बाद अपने घर में खुदखुशी कर ली।
चुनरी को बनाया मौत का फंदा और झूल गई
दरअसल, यह दुखद घटना अलीगढ़ जिले के हरदुआगंज इलाके की है। जहां गुरुवार के दिन पीड़िता ने परिवार को अपने साथ हुई रेप की घटना की आपबीती सुनाने के बाद अपने कमरे में जाकर पंखे से चुनरी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव उतारकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।
परिवार ने बताई हैवान की पूरी कहानी
पीड़ित परिवार ने शिकायत में बताया कि उनकी बेटी जिस दरिंदे की वजह से मरने पर मजबूर हुई वह आरोपी उनके ही गांव का रहने वाला है। जिसकी पहचान गणेश के रूप में हुई। बताया जाता है कि जब पीड़िता अपने खेत में पशु के लिए चारा लेने के लिए गई थी तो उस दौरान आरोपी ने उसे अकेला पाकर रेप किया। वह बचने की कोशिश करती रही, लेकिन किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया।
डिप्रेशन में चली गई थी पीड़िता.. खाना-पीना भी छोड़ दिया था
लड़की किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर रोते हुए घर आई और चुपचाप अपने कमरे में चली गई। घरवालों के मुताबिक, उसने उस दिन शाम को खाना तक नहीं खाया, वह पूरी तरह से डिप्रेशन में चली गई। लाख पूछने के बाद भी उसने कुछ नहीं बताया, बस गुमसुम रहती। आखिर में वह टूट गई और हमे सब कुछ बता दिया। लेकिन हम कुछ कर सकते इससे पहले वह दुनिया को अलविदा कह गई।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।