UP सरकार के तीसरे मंत्री की कोरोना से मौत, 20 दिन से लड़ रहे थे जिंदगी की जंग..4 MLA भी कह गए अलविदा

कोरोना संक्रमण की वजह से योगी सरकार के तीन मंत्री और 4 विधायकों का निधन हुआ है। राज्य सरकार और भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई है। पीएम मोदी से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा के कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

लखनऊ . उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का बढ़ता संक्रमण खतरनाक होता जा रहा है। जिसकी चपेट में आने से लगातार मंत्री-विधायक भी दम तोड़ रहे हैं। मंगलवार रात को यूपी सरकार के राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री विजय कश्यप का निधन हो गया। बता दें कि विजय प्रदेश के तीसरे मंत्री हैं जिनकी कोरोना से मौत हुई है। वहीं भाजपा के 4 विधायकों की भी संक्रमण के चलते जान चली गई है। 

पहले घर पर चला इलाज फिर  मेदांता हुए थे भर्ती
दरअसल, 56 साल के मंत्री विजय कश्यप की पिछले महीने 27 अप्रैल को तबीयत खराब हुई थी। जांच कराने के बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। कुछ दिन तक वह अपने घर में  होम आइसोलेशन में रहकर उन्होंने डॉक्टरो की सलाह पर इलाज करवाया। लेकिन जब सांस लेने में दिक्कत शुरू तो उनको  गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जहां उन्होंने आखिरी सांस ली।

Latest Videos

कश्यप 2007 में पहली बार लड़े थे विधानसभा चुनाव
बता दें कि विजय कश्यप यूपी के मुजफ्फरनगर के चरथावल विधानसभा से विधायक थे। वह आरएसएस से भी जुड़े रहे हैं, इतना ही नहीं वो  सहारनपुर के जिला बौद्धिक प्रमुख भी रहे हैं। 2007 में उनको पहली बार विधानसभा का टिकट चरथावल विधानसभा सीट से बीजेपी ने दिया था। लेकिन वह चुनाव हार गए थे। 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में वह विधायक बने और सरकार में उनको मंत्री बनाया गया।
 
इन मंत्री विधायकों को करोना लील गया
बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से योगी सरकार के तीन मंत्री और 4 विधायकों का निधन हुआ है। जिसमें पहले प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमलरानी वरुण, और चेतन चौहान का निधन हो चुका है। वहीं चार विधायकों में  लखनऊ विधायक सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, औरैया सदर विधायक रमेश चंद्र दिवाकर, बरेली नवाबगंज के केसर सिंह गंगवार और दल बहादुर कोरी भी इस महामारी की चलते अपनी जिदंगी की जंग हार गए।

सीएम योगी से लेकर पीएम दी श्रद्धांजलि
मंत्री विजय कश्यप के निधन के बाद राज्य सरकार और भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई है। पीएम मोदी से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य समेत भाजपा के कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara