लखनऊ से अलकायदा के 2 आतंकी पकड़े, भारी मात्रा में मिला गोला-बारूद..कई जगह करने वाले थे बम धमाके

Published : Jul 11, 2021, 01:39 PM ISTUpdated : Jul 11, 2021, 09:14 PM IST
लखनऊ से अलकायदा के 2 आतंकी पकड़े, भारी मात्रा में मिला गोला-बारूद..कई जगह करने वाले थे बम धमाके

सार

एटीएस ने यह छापेमारी कर लखनऊ के काकोरी इलाके से आतंकवादियों को पकड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर आस-पास के घरों को खाली करा रही है। बताया जा रहा है कि घर में भारी मात्रा में बम और बारूद मिलने की संभावना है। 

लखनऊ. एटीएस टीम यूपी की राजधानी लखनऊ में करीब 7 घंटे से सर्च ऑपरेशन चला रही है। इस बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है, वहीं पांच अभी फरार बताए जा रहे हैं। एटीएस को एक घर में आतंकवादियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी। इसी आधार पर टीम ने छापेमारी की है। मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ जारी है। पुलिस और एटीएस हर ऐंगल से मामले की जांच में जुटी है।

घर में भारी मात्रा में बम और बारूद मिलने की आशंका
दरअसल, एटीएस ने यह छापेमारी कर लखनऊ के काकोरी इलाके से आतंकवादियों को पकड़ा है। पुलिस ने आसपास के 500 मीटर इलाक में बने घरों को खाली करा लिया है। वहीं पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। पुलिस को घर के अंदर से सूटकेज में  भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बम और बारूद मिले हैं। वहीं  मौके पर बम डिस्पोजल स्क्वाड को भी बुलाया गया है। 

एटीएस कमांडोज ने घर को चारों तरफ से घेरा
बता दें कि यूपी एटीएस को खबर मिली थी कि काकोरी इलाके के एक घर में अलकायदा के आतंकी छिपे हैं, इसके बाद एटीएस कमांडोज ने घर को चारों तरफ से घेरकर वहां छापेमारी की। पकड़े गए दो आंतकियों के अलावा एक एक संदिग्ध को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पकड़े गए आंतकियों के नाम शाहिद और वसीम
एटीएस ने जिन दो आंतकियों को पकड़ा है उनके नाम शाहिद उर्फ गुड्डू और वसीम बताया जा रहा है। जबकि रियाज और सिराज के घरों में फिलहाल छापेमारी चल रही है। पुलिस सभी से सख्ती के साथ पूछताछ कर रही है। वहीं शाहिद के परिवार वालों से भी पूछाताछ हो रही है। कमांडोज ने उसके घर को सीज कर दिया है। शाहिद उन्नाव का रहने वाला है। 

कई शहरों में सीरियल ब्लास्ट करने की थी प्लानिंग
पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों आतंकी कई शहरों में सीरियल ब्लास्ट करने की प्लानिंग में लगे हुए थे। ये भी बताया जा रहा है कि इन आतिंकियों के निशाने पर कुछ बड़े नेता थे। हालांकि अभी तक इस बारे में एटीएस ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन जल्द ही इस पूरे मामले पर खुलासा हो सकता है।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल