लखनऊ से अलकायदा के 2 आतंकी पकड़े, भारी मात्रा में मिला गोला-बारूद..कई जगह करने वाले थे बम धमाके

एटीएस ने यह छापेमारी कर लखनऊ के काकोरी इलाके से आतंकवादियों को पकड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर आस-पास के घरों को खाली करा रही है। बताया जा रहा है कि घर में भारी मात्रा में बम और बारूद मिलने की संभावना है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 11, 2021 8:09 AM IST / Updated: Jul 11 2021, 09:14 PM IST

लखनऊ. एटीएस टीम यूपी की राजधानी लखनऊ में करीब 7 घंटे से सर्च ऑपरेशन चला रही है। इस बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है, वहीं पांच अभी फरार बताए जा रहे हैं। एटीएस को एक घर में आतंकवादियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी। इसी आधार पर टीम ने छापेमारी की है। मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ जारी है। पुलिस और एटीएस हर ऐंगल से मामले की जांच में जुटी है।

घर में भारी मात्रा में बम और बारूद मिलने की आशंका
दरअसल, एटीएस ने यह छापेमारी कर लखनऊ के काकोरी इलाके से आतंकवादियों को पकड़ा है। पुलिस ने आसपास के 500 मीटर इलाक में बने घरों को खाली करा लिया है। वहीं पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। पुलिस को घर के अंदर से सूटकेज में  भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बम और बारूद मिले हैं। वहीं  मौके पर बम डिस्पोजल स्क्वाड को भी बुलाया गया है। 

Latest Videos

एटीएस कमांडोज ने घर को चारों तरफ से घेरा
बता दें कि यूपी एटीएस को खबर मिली थी कि काकोरी इलाके के एक घर में अलकायदा के आतंकी छिपे हैं, इसके बाद एटीएस कमांडोज ने घर को चारों तरफ से घेरकर वहां छापेमारी की। पकड़े गए दो आंतकियों के अलावा एक एक संदिग्ध को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पकड़े गए आंतकियों के नाम शाहिद और वसीम
एटीएस ने जिन दो आंतकियों को पकड़ा है उनके नाम शाहिद उर्फ गुड्डू और वसीम बताया जा रहा है। जबकि रियाज और सिराज के घरों में फिलहाल छापेमारी चल रही है। पुलिस सभी से सख्ती के साथ पूछताछ कर रही है। वहीं शाहिद के परिवार वालों से भी पूछाताछ हो रही है। कमांडोज ने उसके घर को सीज कर दिया है। शाहिद उन्नाव का रहने वाला है। 

कई शहरों में सीरियल ब्लास्ट करने की थी प्लानिंग
पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों आतंकी कई शहरों में सीरियल ब्लास्ट करने की प्लानिंग में लगे हुए थे। ये भी बताया जा रहा है कि इन आतिंकियों के निशाने पर कुछ बड़े नेता थे। हालांकि अभी तक इस बारे में एटीएस ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन जल्द ही इस पूरे मामले पर खुलासा हो सकता है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

रतन टाटा के अंतिम दर्शन करने पहुंचे सचिन तेंदुलकर #Shorts
पंचतत्व में विलीन हुए Ratan Tata, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
Ratan Tata के अंतिम दर्शन में ईशा अंबानी ने ये क्या कर डाला-वीडियो वायरल
अजीब किस्सा: माता-पिता के होते हुए भी क्यों अनाथालय भेजे गए थे Ratan Tata
Ratan Tata की तिरंगे में लिपटी सबसे पहली तस्वीर, अंतिम दर्शन करने उमड़ी भीड़