पीएम के दौरे से पहले 11 जुलाई को एसपीजी की टीम वाराणसी पहुंच चुकी है। जो प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों को लेकर सुरक्षा का जायजा ले रही है। जानकारी के अनुसार पीएम के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के उद्घाटन के दौरान जापान सरकार के कुछ लोग भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
वाराणसी. (उत्तर प्रदेश). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। पीएम के आगमन से दो दिन पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को काशी पहुंचे और एक-एक कार्यक्रम स्थल पर जाकर खुद व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आइए जानते हैं कैसा ही पीएम का पूरा शेड्यूल...
1550 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की देंगे सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को काशी पहुचेंगे। जहां वह अपनी लोकसभा की जनता के लिए करीब 1550 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे। साथ ही इस दौरान कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
सबसे पहले इनकी रखेंगे आधारशिला
पीएम सबसे पहले सुबह करीब 11 बजे बीएचयू में 100 बेड का एमसीएच विंग, गोदौलिया में मल्टी लेवल पार्किंग, गंगा नदी पर पर्यटन विकास के लिए रो-रो वेसल और वाराणसी गाजीपुर पर थ्री लेन फ्लाईओवर ब्रिज समेत विभिन्न सार्वजनिक परियोजनाओं और कार्यों का उद्घाटन करेंगे। वह करीब सवा करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं और सार्वजनिक कार्यों की आधारशिला भी रखेंगे। 839 करोड़ में सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, सेंटर फॉर स्किल एंड टेक्निकल सपोर्ट, जल जीवन मिशन के तहत 143 ग्रामीण परियोजनाएं और कारखियांव में आम और सब्जी एकीकृत पैक हाउस शामिल हैं।
कन्वेंशन सेंटर- रुद्रकाश का करेंगे उद्घाटन
करीब 12:15 बजे प्रधानमंत्री अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और कन्वेंशन सेंटर- रुद्रकाश का उद्घाटन करेंगे, जिसका निर्माण जापानी सहायता से किया गया है। इसके बाद दोपहर करीब दो बजे वह मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग, बीएचयू का निरीक्षण करेंगे। वह कोविड की तैयारियों की समीक्षा के लिए अधिकारियों और चिकित्सा पेशेवरों के साथ भी मिलेंगे।