CM योगी का सख्त आदेश: UP में प्रवेश से पहले दिखानी होगी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट, तभी मिलेगी एंट्री

Published : Jul 18, 2021, 08:41 PM IST
CM योगी का सख्त आदेश: UP में प्रवेश से पहले दिखानी होगी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट, तभी मिलेगी एंट्री

सार

सीएम योगी ने अपने दिशानिर्देश में कहा कि जो लोग अपनी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव दिखाएंगे, वह 4 दिन से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा जिन लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हैं, ऐसे यात्रियों को यूपी में प्रवेश करते ही कुछ छूट दी जाएगी।

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). देश में कोरोना की दूसरी लहर के मामले कम होने के बाद अब फिर से कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। राज्य सरकारें और कई विशेषज्ञों का कहना है कि जिस गति से मामले सामने आ रहे हैं उससे लगता है कि जल्द ही तीसरी लहर आएगी। इसी बीच यूपी के सीएम  योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला करते हुए दूसरे राज्यों से यूपी में आने वाले लोगों के लिए खास दिशानिर्देश जारी किए हैं।

इन राज्यों के लोगों को लिए विशेष नियम
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी ने दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा कि संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। इसलिए अब यूपी में प्रवेश करने से पहले लोगों को आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना होगा। इसके बाद ही उन्हें राज्य में आने की अनुमति दी जाएगी। सीएम ने कहा कि जिन प्रदशों में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 3 प्रतिशत से ज्यादा है, वहां से आने वाले लोगों को अपने साथ कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य  दिया है। निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही वह यूपी में प्रवेश कर पाएंगे।

 4 दिन से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए रिपोर्ट
सीएम योगी ने अपने दिशानिर्देश में कहा कि जो लोग अपनी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव दिखाएंगे, वह 4 दिन से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा जिन लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हैं, ऐसे यात्रियों को यूपी में प्रवेश करते ही कुछ छूट दी जाएगी। बस, रेल और प्लेन से आने वाले सभी यात्रियों के लिए नियम एक जैसा ही होगा।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की ग्रामीण युवाओं को डिजिटल ताकत, गांव-गांव बनेगी आधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी
यूपीपीएसी स्थापना दिवस 2025: अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का संगम, पीएसी जवानों को मिला CM योगी का सम्मान