पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत फिर बिगड़ी, सीएम योगी ने पीजीआई पहुंच पूछा हालचाल

Published : Jul 18, 2021, 04:10 PM IST
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत फिर बिगड़ी, सीएम योगी ने पीजीआई पहुंच पूछा हालचाल

सार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार दोपहर पीजीआई पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह से मिलकर स्वास्थ्य लाभ के बारे में बातचीत की। 

लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत फिर बिगड़ गई है। सांस लेने में तकलीफ व पेट में कुछ दिक्कतों के बाद उनको पीजीआई में भर्ती कराया गया है। पीजीआई के डॉक्टर्स ने बताया कि वयोवृद्ध पूर्व सीएम को ऑक्सीजन थेरेपी दी गई है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे पीजीआई, ली सेहत की जानकारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार दोपहर पीजीआई पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह से मिलकर स्वास्थ्य लाभ के बारे में बातचीत की। बताया जा रहा है कि उनकी हालत स्थिर है। सीएम के साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे।

पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमन ने बताया कि कल्याण सिंह को सांस लेने और पेट मे तकलीफ थी। अस्पताल में उनको तुरन्त ऑक्सीजन थिरेपी दी गई। साथ ही पल्मोनरी मेडिसिन और पेट संबंधी उपचार के लिए कुछ दवाइयां दी गई। जरूरी जांच कराकर तत्काल उपचार शुरू कराया गया था। 

यह भी पढ़ें:

मानसून सत्रः विपक्ष को भरोसे में लेने के लिए सर्वदलीय मीटिंग, पीएम मोदी भी शामिल

ओवैसी बीजेपी के एजेंट, यूपी में अगर योगी आदित्यनाथ जीते तो कलकत्ता चला जाउंगाः मुनव्वर राना

टोक्यो ओलंपिकः खेल गांव में दो एथलीट्स निकले कोरोना पॉजिटिव

पंजाबः सिद्धू होंगे प्रदेश अध्यक्ष, चार कार्यकारी अध्यक्षों का भी होगा ऐलान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी की सड़कों पर आएगा तकनीक का ‘सुपर मॉडल’! योगी सरकार का बेस्ट रोड सेफ्टी प्लान
स्टार्टअप इंडिया की नई धड़कन बना उत्तर प्रदेश, जानिए क्या है CM योगी का मूल मंत्र