
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी होने के साथ ही सूबे के सभी प्रमुख राजनैतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। राज्य में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी ने कई दिनों तक मंथन करने के बाद शुक्रवार को पहले चरण में होने वाले चुनावों के सभी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।
307 उम्मीदवारों के नाम की एक साथ घोषणा
दरअसल, यूपी में पहले चरण की वोटिंग 18 जिलों के 780 वार्ड में होना है। जिसका मतदान 15 अप्रैल को होगा। बीजेपी ने 10 जिलों में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 307 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद कल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यह नामांकन 4 अप्रैल तक भरे जा सकेंगे।
इन 10 जिलों के प्रत्याशियों कि लिस्ट जारी
बीजेपी ने जिन जनपदों में जिला पंचायत वार्ड के प्रत्याशियों के नाम ऐलान किए हैं वह जिले-गाजियाबाद, महोबा, सहारनपुर, चित्रकूट, रामपुर, कानपुर नगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, झांसी और कन्नौज शामिल हैं। गाजियाबाद में 49 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है तो सहारनपुर में 33 सीटों से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। वहीं रामपुर में 34 प्रत्याशों के नामों का ऐलान किया गया है।
कई पार्टियां पहले ही कर चुकी हैं नामों का ऐलान
बता दें कि पहले चरण की वोटिंग के लिए राज्य के प्रमुख्य दल सपा और बसपा पहले ही अपने कुछ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। वहीं दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी ने पहले ही एक साथ अपने सभी 500 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है।
ऐसा ही पूरा चुनावी कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश में चार चरणों में 1600 जिला पंचायत सीटों पर चुनाव होना है। चुनाव आयोग ने जिसकी पूरी तैयारी कर ली है। दूसरे चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा, जिसके नामंकन 7 अप्रैल से 8 अप्रैल तक किया जा सकेगा। वहीं तीसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी और नामंकन 3 अप्रैल से 15 अप्रैल तक होगा। वहीं चौथे और अखिरी चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा जिसका नामंकन 17 अप्रैल से 18 अप्रैल तक भरा जाएगा। अलग अलग तारीखों में होने वाले इन चुनावों की मतगणना 2 मई को की जाएगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।