पीएम मोदी ने संभाली यूपी में वर्चुअल रैली की कमान, 30 लाख लोगों के जुड़ने का दावा

पीएम मोदी पश्चिमी यूपी की 5 जिलों की 21 सीटों को ध्यान में रखकर यह प्रचार करेंगे। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत और गौतमबुद्ध नगर के वोटर्स को पीएम मोदी संबोधित करेंगे। इन 5 जिलों के 98 मंडल में रैली का लाइव प्रसारण किया जाएगा। हर जगह 500 लोगों के बैठने का इंतजाम है। 98 जगहों पर करीब 50 हजार लोग बैठकर पीएम मोदी को सुनेंगे और LED पर उन्हें देखेंगे।
 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election 2022) के लिए अब सभी पार्टियों ने प्रचार अभियान अब बेहद तेज कर दिया है। कोरोना (Corona) की वजह से बड़ी रैलियों और रोड शो पर रोक के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने वर्चुअल रैली के जरिए एक साथ लाखों मतदाताओं तक पहुंचने का इंतजाम किया है। सोमवार को दोपहर 1:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पश्चिमी यूपी की 21 सीटों के मतदाताओं से पार्टी के लिए वोट मांगेंगे। अधिकतम 500 लोगों की रैली की काट निकालते हुए बीजेपी ने जो हाईटेक इंतजाम किया है उससे पीएम मोदी दिल्ली में रहकर ही 30 लाख से अधिक लोगों तक पहुंचेंगे

पार्टी ने इसके लिए दिल्ली से लखनऊ तक हाईटेक व्यवस्था की है। पीएम मोदी पश्चिमी यूपी की 5 जिलों की 21 सीटों को ध्यान में रखकर यह प्रचार करेंगे। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत और गौतमबुद्ध नगर के वोटर्स को पीएम मोदी संबोधित करेंगे। इन 5 जिलों के 98 मंडल में रैली का लाइव प्रसारण किया जाएगा। हर जगह 500 लोगों के बैठने का इंतजाम है। 98 जगहों पर करीब 50 हजार लोग बैठकर पीएम मोदी को सुनेंगे और LED पर उन्हें देखेंगे।

Latest Videos

30 लाख कार्यकर्ता जुड़ेंगे
बीजेपी ने इस रैली का लिंक 30 लाख कार्यकर्ताओं को भेजा है। स्मार्टफोन वाले ये कार्यकर्ता पीएम मोदी की रैली अपने फोन पर देखेंगे और दूसरों को भी दिखाएंगे। 21 सीटों पर एलईडी वैन के जरिए भी रैली का सीधा प्रसारण किया जाएगा

लखनऊ में बनाया गया वर्चुअल रैली स्टूडियो
बीजेपी ने इस महारैली के लिए दिल्ली से लखनऊ तक व्यापक इंतजाम किया है। लखनऊ में पार्टी कार्यालय में एक वर्चुअल रैली स्टूडियो तैयार किया गया है। यह 3डी तकनीक से लैस है। अलग-अलग जगहों पर बैठे नेता भी महारैली में एक ही मंच पर बैठे दिखाई देंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts