बुलंदशहर में हुई बैंक लूट करने वालों बदमाशों को पुलिस ने 36 घंटे के अंदर पकड़ा, रुपये भी किए बरामद

उत्तर प्रदेश के जिले बुलंदशहर के स्याना में शनिवार यानी दो अप्रैल की शाम को उज्जीवन फाइनेंस बैंक से पांच मिनट के भीतर 13.23 लाख रुपये लूटकर फरार हुए तीनों बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है। उनके पास से 11.73 लाख रुपये की नकदी मिली साथ ही असलाहा और बाइक भी बरामद हुआ है।

बुलंदशहर: दो अप्रैल को उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद और बुलंदशहर में बादमाशों ने बैंकों से लाखों रुपये की लूट की थी। प्रदेश के दोनों जिलों में कुछ घंटों के अंतराल में यह लूट हुई थी। जिसके बाद से यूपी में बनी दोबारा योगी आदित्यनाथ सरकार पर सवाल उठने लगे थे। क्योंकि राज्य की जनता ने सीएम की कुर्सी दूसरी बार इसी वजह से सौंपी थी कि ऐसी घटनाओं में लगाम लग चुका था। लेकिन बुलंदशहर पुलिस को रविवार की देर रात बड़ी सफलता मिली है। स्याना पुलिस व स्वाट टीम ने स्याना बैंक में लूटपाट करने वाले नकाबपोश हथियारबंद तीनों बदमाशों को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया है। 

यूपी के बुलंदशहर पुलिस ने बदमाशों से लूटी रकम व अवैध असलहा तथा बाइक बरामद की है। पुलिस में 36 घंटों के अंदर ही बदमाशों को दबोच लिया है। जिसके बाद से पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है। क्योंकि राज्य में कुछ घंटों के अंतराल में यह दूसरी बैंक की लूट थी जिसके बाद से प्रशासन भी हड़कंप में आ गया था। पर बुलंदशहर पुलिस ने 36 घंटे के अंतराल में बदमाशों को पकड़ लिया।  

Latest Videos

बदमाशों को चेकिंग के दौरान गया पकड़ा
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि स्वाट टीम व स्याना पुलिस स्याना कोतवाली की चिंगरावठी चौकी के समीप रविवार की रात वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उन्होंने बताया कि स्याना की तरफ से बाइक सवार तीन लोग आते हुए दिखाई दिए। उसके बाद टीम ने बाइक को रोकने का इशारा किया लेकिन बाइक सवार बाहर की तरफ मुड़कर भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर बदमाशों को घेर लिया। अपने को चारों तरफ से पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की। 

धनराशि समेत इन चीजों को भी किया बरामद
बदमाशों द्वारा गोली चलाने पर पुलिस ने आत्म रक्षार्थ फायरिंग की तो बाइक सवार तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। बदमाशों की पहचान चिराग अहलावत पुत्र मनेन्द्र निवासी बड्डा वाजिदपुर थाना स्याना, रवि चौधरी पुत्र विकास निवासी खादमोहन नगर थाना स्याना तथा सागर त्यागी पुत्र मुकेश त्यागी निवासी थलइनायतपुर थाना स्याना के रूप में हुई है। पुलिस ने घायल बदमाशों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि स्याना बैंक से 132350 रुपये की लूट की थी। पुलिस ने बदमाशों से लूटी गई रकम में से 1173500 रुपये की धनराशि घटना में प्रयोग किए गए तीन बैग व एक पिस्टल समेत अवैध असलहा तथा बाइक बरामद की है। मुठभेड़ में घायल हुए तीनों बदमाशों को पुलिस ने उपचार के लिए सीएससी में भर्ती कराया है। बैंक से लूटी गई रकम में से बदमाश रवि ने रविवार को 1.5 लाख रुपये की धनराशि अपने भाई को दे दी थी। उसके इस बयान से पुलिस अब बदमाश के भाई से 1.5 लाख की रकम को बरामद करने के प्रयास में जुट गई है।

50 हजार रुपये से पुरस्कृत होंगे स्वाट टीम व स्याना पुलिस
बता दें कि शहर में दो अप्रैल यानी बीते शनिवार की शाम लगभग 4:45 बजे स्याना स्थित उज्जीवन स्माइल फाइनेंस बैंक से नकाबपोश हथियारबंद तीन बदमाशों ने बैंक में कर्मचारी और ग्राहकों को बंधक बनाकर 13.23 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद से पूरे इलाकें में सनसनी फैल गई थी। उसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर तफ्तीश में जुट चुकी थी। लेकिन बैंक में लूटपाट को अंजाम देने वाली वारदात को पुलिस ने 36 घंटे में पर्दाभाश कर दिया। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि स्वाट टीम व स्याना पुलिस को बैंक लूट का राजफाश करने पर पुलिस महानिरीक्षक ने 50 हजार रुपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

परिवहन निगम अब यात्रियों की सुविधा पर दे रहा जोर, पुरानी बसों की स्थिति को सुधारने के लिए उठाएगा यह कदम

पंचायत प्रतिनिधि की मौत होने पर नहीं मिलेगी सहायता राशि, जानें नए नियम

मनीष गुप्ता हत्याकांड के आरोपी तत्कालीन इंस्पेक्टर के घर चला सीएम योगी का बुलडोजर

गोरखनाथ मंदिर में तैनात जवानों पर धारदार हथियार से हमला, बम से उड़ाने की मिल चुकी है धमकी

Share this article
click me!

Latest Videos

Anmol Bishnoi Arrest News: पुलिस के जाल में कैसे फंसा Lawrence Bishnoi का भाई?
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
G20 समिट में इटली पीएम मेलोनी से मिले मोदी, देखें और किन-किन राष्ट्राध्यक्षों से हुई मुलाकात
LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा प्रेस वार्ता
अमेरिका में लागू होगी National Emergency, देश से बाहर हो जाएंगे लाखों लोग; क्या है Trump का प्लान?