उत्तर प्रदेश के पुलिस कमिश्नर कोरोना संक्रमित, PM Narendra Modi की यात्रा से पहले की गई थी जांच

उत्तर प्रदेश के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके संपर्क में आए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) बढ़ने लगा है। प्रदेश के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर (Police Commissioner DK Thakur) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पुलिस विभाग में खलबली मच गई है। पिछले कुछ दिनों में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी कमिश्नर के संपर्क में आए थे। अब सबका कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के लखनऊ आने से पहले प्रोटोकॉल के अनुसार पुलिस कमिश्नर समेत दूसरे अफसरों की कोरोना जांच कराई गई थी, जिसमें पुलिस कमिश्नर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पहली जांच में कमिश्‍नर पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद उनका दूसरा सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस कमिश्नर में कोरोना के लक्षण नहीं हैं। उनके दूसरे सैंपल को RT-PCR जांच के लिए भेजा गया है। शनिवार को रिपोर्ट आएगी। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। 

Latest Videos

बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण
बता दें कि उत्तरप्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ने लगा है। शुक्रवार को करीब दो महीने बाद एक साथ आठ लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसमें से दो मरीज सोनभद्र जिले के हैं। वे पीजीआई ओपीडी में इलाज के लिए आए थे। वहीं, लखनऊ के 6 लोगों में कोरोना संक्रमण का पता चला है। इनमें से पांच मरीज एक ही परिवार के हैं। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

59 देशों में फैला ओमिक्रॉन
देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का संक्रमण फैल रहा है। शुक्रवार तक ओमिक्रॉन के 32 मरीज मिले हैं। महाराष्ट्र में शुक्रवार को ओमिक्रॉन के 7 नए मामले मिले। ओमिक्रॉन दुनिया के 59 देशों में फैल चुका है। दुनियाभर में कुल 2936 मामले सामने आए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दक्षिण अफ्रीका और कुछ अन्य देशों में सामने आए कोविड के नए स्वरूप को 26 नवंबर को ओमिक्रॉन नाम दिया है। ओमिक्रॉन को कोरोना के दूसरे वेरिएंट से अधिक संक्रामक बताया जा रहा है। 
 

ये भी पढ़ें

IIMC: डॉ. हेडा ने कहा- जागरुकता से लगेगी Omicron Variant पर लगाम

UP में 24 घंटे में मिले कोरोना के 16 नए केस, 35 मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार

Covid 19 : ऑस्ट्रेलिया में 10 जनवरी से शुरू होगा 2-11 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन, 90% वयस्कों को लग चुका टीका

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna