
अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश). अलीगढ़ में बीजेपी नेता योगेश वार्ष्णेय को गिरफ्तार करने पहुंची कोलकाता पुलिस को लोगों ने बंधक बनाकर पीटा। बता दें कि यह पूरा मामला बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जुड़ा हुआ है। योगेश ने साल पहले ममता बनर्जी का सिर कलम करने वाले को 50 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। इसी विवादित बयान के चलते पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए पहुंची हुई थी।
सादी वर्दी में बीजेपी नेता को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस
दरअसल, बंगाल पुलिस ने योगेश के विवादित बयान के बाद मामला दर्ज किया था। जिसके चलते शुक्रवार को पुलिस अलीगढ़ में उसे गिरफ्तार करने के लिए सादी वर्दी में पहुंची हुई थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान योगेश के समर्थकों ने पुलिसकर्मियों को कमरे में बंधक बना लिया। साथ ही उनके साथ मारपीट करते हुए जमकर हंगामा भी किया।
रात को ही मौके पर पहुंचे सांसद से लेकर विधायक
मामले की जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बंगाल पुलिसकर्मियों को सुरक्षित निकाला गया। हांगमा होने के बाद मौके पर अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम, शहर विधायक संजीव राजा, पूर्व महापौर शकुंतला भारती, महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत सहित बीजेपी के तमाम नेता पहुंचे। बताया जा रहा है कि पुलिस योगेश को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
यह है पूरा मामला
बता दें कि साल 2017 में बंगाल के वीरभूमि जिले में हनुमान चालीसा करने वाले पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। इसी मामले को लेकर यूपी के अलीगढ़ में भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष योगेश वार्ष्णेय ने विवादित बयान दिया था। जिसमें योगेश ने कहा था कि जो भी शख्स ममता बनर्जी का सिर कलम करेगा, उसे में 11 लाख का इनाम दूंगा। इस बयान के बाद कोलकाता पुलिस ने मामला दर्ज कर योगेश को हिरासत में लेने की कोशिश की, लेकिन गिरफ्तार नहीं हो सकी थी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।