मायावती से नाराज BSP के 6 विधायक अखिलेश यादव से मिले, ज्वाइन कर सकते हैं सपा

Published : Oct 28, 2020, 04:43 PM ISTUpdated : Oct 28, 2020, 05:34 PM IST
मायावती से नाराज BSP के 6 विधायक अखिलेश यादव से मिले, ज्वाइन कर सकते हैं सपा

सार

बीएसपी के राज्यसभा प्रत्याशी रामजी गौतम के 10 प्रस्तावकों में से 5 ने अपना प्रस्ताव वापस ले लिया है। ऐसे में बीएसपी की उम्मीदवारी पर संकट खड़ा हो गया है। इसके बाद ये 5 विधायक अपना नाम वापस लेने के बाद बंद कमरे में अखिलेश यादव से मिलने पहुंच गए।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने जा रहा राज्यसभा चुनाव बड़ा ही दिलचस्प होता जा रहा है। चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है, पार्टी के 6 बागी विधायक बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकत करने पहुंचे। बताया जा रहा है कि ये सभी सपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि बसपा की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन सियासी गलियारों में चर्चा होने लगी है कि अखिलेश के इस मास्टरस्ट्रोक से मायावती बैकफुट पर आ गईं हैं।

बसपा छोड़ सपा का दामन थाम सकते हैं ये विधायक
दरअसल, बुधवार सुबह बीएसपी के राज्यसभा प्रत्याशी रामजी गौतम के 10 प्रस्तावकों में से 5 विधायकों ने अपना प्रस्ताव वापस ले लिया है। ऐसे में बीएसपी की उम्मीदवारी पर संकट खड़ा हो गया। इसके बाद यह पांच विधायक अपना नाम वापस लेने के बाद बंद कमरे में अखिलेश यादव से मिलनेपहुंचे। करीब एक घंटे से ज्यादा वक्त तक इनकी चर्चा हुई। अब कयास लगने लगे हैं कि वह बसपा का दामन छोड़ सकते हैं। इन पांच में से विधायक असलम राइनी ने बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा पर जान से मरवाने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है।

बागी विधायकों ने बीएसपी का बिगाड़ा सारा खेल
राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगी है कि बसपा के ये बागी विधायक राज्यसभा चुनाव में अपनी ही पार्टी के खिलाफ जाकर वोट कर सकते हैं। यह भी चर्चा है कि इन बागियों का इस तरह से प्रस्ताव वापस लेने से रामजी गौतम का पर्चा खारिज हो सकता है। वहीं समाजवादी पार्टी ने जिस प्रकाश बजाज को निर्दलीय उम्मीदवार बनाया है, उसकी जीत अब तय मानी जा रही है। वैसे सपा से रामगोपाल यादव पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। इस हिसाब से सपा दो सीटों पर मजबूत होते हुए दिखाई दे रही है।

इन विधायकों ने बीएसपी की है बगावत
बसपा से जिन विधायकों ने बगावत की है उनमें - असलम चौधरी, असलम राईनी, मुज्तबा सिद्दिकी, हाकम लाल बिंद, गोविंद जाटव हैं। जिन्होंने रामजी गौतम के प्रस्तावकों में से अपना प्रस्ताव वापस ले लिया है। इनमें विधायक सुषमा पटेल भी शामिल हैं जो इनके साथ अखिलेश से मिली हैं। बता दें कि विधायक असलम चौधरी की पत्नी कल ही समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुकी हैं।

ये राज्यसभा चुनावी गणित
बता दें कि यूपी में 10 राज्यसभा सीटें 25 नवंबर तक खाली होनी हैं, जिनके लिए अब राज्य में चुनाव होने जा रहा है। इन 10 उम्मीदवारों में भाजपा की तरफ से 8,  समाजवादी पार्टी ओर से एक, बहुजन समाज पार्टी और निर्दलीय की तरफ से एक-एक उम्मीदवार मैदान में हैं। जिनका परिणाम अगले महीने 11 नवंबर आएगा।

यूपी में ये है विधानसभा का गणित
अभी वर्तमान में  उत्तर प्रदेश विधानसभा में 395 विधायक हैं। हालांकि इनकी पूरी संख्या 403 है, जिनमें से 8 सीटें खाली हैं जिन पर उपचुनाव हो रहा है। इनमें सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के बास 306 विधायक हैं, राज्य में दूसरी बड़ी पार्टी सपा के पास 48 विधायक, बसपा के पास  18, कांग्रेस के 7, अपना दल के पास 9 और ओम प्रकाश राजभर की पार्टी के चार विधायक हैं। वहीं 4 निर्दलीय और एक निषाद पार्टी का भी एमएलए है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मुझे बचा लो..बस में फंसे पिता का मौत से पहले बेटी को आखिरी कॉल
शिक्षक बनने की कीमत 40 लाख रुपए? वाराणसी के कबीर कॉलेज का बड़ा खुलासा!