UP Chunav 2022: रामपुर में केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल का दावा, कहा- फिर लौट रही BJP सरकार

Published : Feb 13, 2022, 05:02 PM IST
UP Chunav 2022: रामपुर में केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल का दावा, कहा- फिर लौट रही BJP सरकार

सार

अनुप्रिया पटेल ने प्रत्याशी हमजा मियां तथा उनके परिवार की जमकर तारीफ तारीफ की। कहा कि सरकार के आने पर वह क्षेत्र का विकास कराएंगे। स्वार में सड़कें तथा नए कारखानों को बनवाया जाएगा, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते भी खुलेंगे। यह तब होगा जब हमजा मियां जैसे होनहार व शिक्षित लोग जीतकर विधान सभा पहुंचेंगे। कहा कि रामपुर गंगा जमनी तहजीब ओर भाई चारे की मिसाल के लिए जाना जाता है। यहां पहुंचकर इसे देख भी लिया।

रामपुर: अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने कहा कि भाजपा सरकार फिर वापसी कर रही है जो कार्य होने से छूट गए हैं, उन्हें सरकार बनने के बाद पूरा कराया जाएगा। विकास कार्य होने से ही तरक्की, खुशहाली और समृद्धि के नए रास्ते भी खुलेंगे। यह बात उन्होंने स्वार सीट से पार्टी प्रत्याशी हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। शनिवार को काशीपुर मार्ग स्थित कर्बला मैदान में हैलीकाप्टर से वह अपने निर्धारित समय से करीब साढ़े तीन घंटा विलंब से ढाई बजे पहुंची।

सरकार के विकास कार्यों को गिनाया
अनुप्रिया पटेल ने प्रत्याशी हमजा मियां तथा उनके परिवार की जमकर तारीफ तारीफ की। कहा कि सरकार के आने पर वह क्षेत्र का विकास कराएंगे। स्वार में सड़कें तथा नए कारखानों को बनवाया जाएगा, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते भी खुलेंगे। यह तब होगा जब हमजा मियां जैसे होनहार व शिक्षित लोग जीतकर विधान सभा पहुंचेंगे। कहा कि रामपुर गंगा जमनी तहजीब ओर भाई चारे की मिसाल के लिए जाना जाता है। यहां पहुंचकर इसे देख भी लिया।

नवाबी दौर में बना लालपुर पुल टूटने के बाद लोगों को काफी दिक्कत उठानी पड़ी। टांडा के लोगों को रामपुर जाने के लिए वाया स्वार से होकर जाना पड़ा। सरकार आने पर पुल को बनवाया जाएगा। इसके लिए 14 फरवरी को हमजा मियां को वोट देने की अपील की। इससे पहले प्रत्याशी हमजा मियां ने भी लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया। इससे पहले समर्थकों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में पुलिस फोर्स के साथ कोतवाली प्रभारी टांडा गौरव सिंह मौजूद रहे।

वहीं एसडीएम टांडा राजेश तिवारी ने हैलीपेड स्थल पर मौजूद रहे। सभा में राज्य मंत्री रेखा पटेल, प्रदेश महासचिव विजय शर्मा, जिला महासचिव मोहम्मद वकील एडवोकेट, पूर्व जिलापंचायत सदस्य हाजी जुल्फिकार हुसैन, मसवासी नगर पंचायत चेयरमैन हरिओम मौर्य, भाजपा विधान सभा प्रभारी महेश मौर्य, रोहताश चौहान, राजकुमार सिंह, अंकुश चौधरी ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया। संचालन जिलाध्यक्ष चौधरीधनवीर सिंह शान्धु तथा पूर्व जिला पंचायत सदस्य हाजी जुल्फिकार हुसैन ने किया।

Inside Story: EVM की सुरक्षा को लेकर घबराई RLD, रालोदकर्मी डेरा डालकर कर रहे मशीन की सुरक्षा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!