सार
उत्तर प्रदेश के जिले बागपत में भले ही पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया हो लेकिन ईवीएम में गडबड़ी की आशंका अभी भी राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं को सता रही है। उन्हें लग रहा है कि ईवीएम में कोई छेड़छाड़ की जा सकती है।
पारस जैन
बागपत: उत्तर प्रदेश के जिले बागपत में भले ही पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया हो लेकिन ईवीएम में गडबड़ी की आशंका अभी भी राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं को सता रही है। उन्हें लग रहा है कि ईवीएम में कोई छेड़छाड़ की जा सकती है। इसलिए बागपत के खेकड़ा में स्थित लख्मीचंद पटवारी कॉलेज में जहां ईवीएम सुरक्षा के घेरे में रखी गयी है। उसके बाहर राष्ट्रीय लोकदल के नेता अपना डेरा डालकर बैठ गए है। उनके डेरा डालने से यह लग रहा है कि शायद उन्हें न तो प्रशासन पर विश्वास है और न आयोग की सुरक्षा पद्दति पर।
BJP-RLD के बीच कड़ा मुकाबला
विधानसभा चुनाव 2022 के प्रथम चरण का मतदान 10 फरवरी को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो चुका है। इस बार चुनाव में मतदाताओं का अच्छा खासा उत्साह भी देखने को मिला है, जिसके चलते इस बार बागपत में कुल 65.42% मतदान हुआ है। विधानसभा की अलग अलग बात करे तो छपरौली विधानसभा में 62.37%, बड़ौत विधानसभा में 65.58% जबकि बागपत विधानसभा में 68.30% मतदान हुआ। तीनो सीटों पर भाजपा व रालोद प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। तो कहीं न कहीं रालोद के प्रत्याशी व समर्थकों को ईवीएम को लेकर डर भी बना हुआ है कि कहीं कोई गड़बड़ी न हो जाए। जिसके लिए उन्होंने खेकड़ा स्थित लख्मीचंद पटवारी कॉलेज में जहा ईवीएम को सुरक्षा के घेरे में रखा गया है। उसके बाहर ही अपना तम्बू लगा दिया है और रालोदकर्मी बाहर बैठकर पहरा दे रहे हैं।
ईवीएम की सुरक्षा में तैनात पीएसी और अर्द्धसैनिक बलों के जवान
खेकड़ा स्थित लख्मीचंद पटवारी कॉलेज में स्ट्रांग रूम में रखी तीनों विधानसभा सीटों की ईवीएम की सुरक्षा में कड़ा पहरा लगा है। बागपत पुलिस प्रशासन ने ईवीएम की सुरक्षा में तैनात पीएसी और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को लगा रखा है। जिनकी 24 सीसीटीवी कैमरों के जरिये भी निगरानी रखी जा रही है। ईवीएम स्ट्रांग रूम के बाहर यूपी पुलिस को सुरक्षा के लिए केंद्र के मुख्य द्वार पर लगाया गया है। पीएसी के जवानों को केंद्र परिसर में तथा अर्द्धसैनिक बल के जवानों को स्ट्रांग रूम पर तैनात किया गया है। साथ ही सुरक्षा बलों को साफ निर्देश है कि स्ट्रांग रूम के पास किसी भी व्यक्ति को आसपास फटकने न दिया जाए। बता दे कि छपरौली विधानसभा सीट की 368, बड़ौत विधानसभा सीट की 328 तथा बागपत विधानसभा सीट की 351 समेत कुल 1047 ईवीएम हैं। उनकी सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय पहरा लगाया गया है।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
Inside Story: 2022 के चुनाव में क्या रसड़ा विधानसभा में लहराएगा समाजवाद का झंडा? समझिए पूरा समीकरण