UP Chunav 2022: रामपुर में केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल का दावा, कहा- फिर लौट रही BJP सरकार

अनुप्रिया पटेल ने प्रत्याशी हमजा मियां तथा उनके परिवार की जमकर तारीफ तारीफ की। कहा कि सरकार के आने पर वह क्षेत्र का विकास कराएंगे। स्वार में सड़कें तथा नए कारखानों को बनवाया जाएगा, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते भी खुलेंगे। यह तब होगा जब हमजा मियां जैसे होनहार व शिक्षित लोग जीतकर विधान सभा पहुंचेंगे। कहा कि रामपुर गंगा जमनी तहजीब ओर भाई चारे की मिसाल के लिए जाना जाता है। यहां पहुंचकर इसे देख भी लिया।

रामपुर: अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने कहा कि भाजपा सरकार फिर वापसी कर रही है जो कार्य होने से छूट गए हैं, उन्हें सरकार बनने के बाद पूरा कराया जाएगा। विकास कार्य होने से ही तरक्की, खुशहाली और समृद्धि के नए रास्ते भी खुलेंगे। यह बात उन्होंने स्वार सीट से पार्टी प्रत्याशी हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। शनिवार को काशीपुर मार्ग स्थित कर्बला मैदान में हैलीकाप्टर से वह अपने निर्धारित समय से करीब साढ़े तीन घंटा विलंब से ढाई बजे पहुंची।

सरकार के विकास कार्यों को गिनाया
अनुप्रिया पटेल ने प्रत्याशी हमजा मियां तथा उनके परिवार की जमकर तारीफ तारीफ की। कहा कि सरकार के आने पर वह क्षेत्र का विकास कराएंगे। स्वार में सड़कें तथा नए कारखानों को बनवाया जाएगा, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते भी खुलेंगे। यह तब होगा जब हमजा मियां जैसे होनहार व शिक्षित लोग जीतकर विधान सभा पहुंचेंगे। कहा कि रामपुर गंगा जमनी तहजीब ओर भाई चारे की मिसाल के लिए जाना जाता है। यहां पहुंचकर इसे देख भी लिया।

Latest Videos

नवाबी दौर में बना लालपुर पुल टूटने के बाद लोगों को काफी दिक्कत उठानी पड़ी। टांडा के लोगों को रामपुर जाने के लिए वाया स्वार से होकर जाना पड़ा। सरकार आने पर पुल को बनवाया जाएगा। इसके लिए 14 फरवरी को हमजा मियां को वोट देने की अपील की। इससे पहले प्रत्याशी हमजा मियां ने भी लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया। इससे पहले समर्थकों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में पुलिस फोर्स के साथ कोतवाली प्रभारी टांडा गौरव सिंह मौजूद रहे।

वहीं एसडीएम टांडा राजेश तिवारी ने हैलीपेड स्थल पर मौजूद रहे। सभा में राज्य मंत्री रेखा पटेल, प्रदेश महासचिव विजय शर्मा, जिला महासचिव मोहम्मद वकील एडवोकेट, पूर्व जिलापंचायत सदस्य हाजी जुल्फिकार हुसैन, मसवासी नगर पंचायत चेयरमैन हरिओम मौर्य, भाजपा विधान सभा प्रभारी महेश मौर्य, रोहताश चौहान, राजकुमार सिंह, अंकुश चौधरी ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया। संचालन जिलाध्यक्ष चौधरीधनवीर सिंह शान्धु तथा पूर्व जिला पंचायत सदस्य हाजी जुल्फिकार हुसैन ने किया।

Inside Story: EVM की सुरक्षा को लेकर घबराई RLD, रालोदकर्मी डेरा डालकर कर रहे मशीन की सुरक्षा

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara