यूपी चुनाव पर छाया कोरोना का साया, PM Modi सहित कांग्रेस ने रद्द की अपनी रैलियां

पीएम मोदी का 9 जनवरी को लखनऊ में  विशाल जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम रद्द हो गया है। इसके साथ ही ये भी माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस बीच कोरोना को लेकर बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं। वहीं कांग्रेस ने भी कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए आगामी चुनाव को लेकर होने वाली बड़ी रैलियों को भी निरस्त करने का फैसला लिया है।

लखनऊ: देश में बढ़ रहा कोरोना का खतरा अब यूपी का राजनीति पर असर डालने के लिए तैयार हो गया है। रोजाना दोगुनी तेजी से आ रहे है कोरोना के मामलों ने राजनीतिक पार्टियों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है। इसी के चलते आगामी दिनों मे पीएम मोदी के यूपी के सभी दौरों को रद्द कर दिया गया है।

राजनीति पर छाया कोरोना का साया
बता दें कि पीएम मोदी का 9 जनवरी को लखनऊ में  विशाल जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम रद्द हो गया है। इसके साथ ही ये भी माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस बीच कोरोना को लेकर बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं।

Latest Videos

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप कांग्रेस ने अपनी मैराथन दौड़ को रद्द करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही आगामी दिनों में प्रदेश के भीतर होने वाली कांग्रेस की सभी बड़ी रैलियों को भी रद्द किया गया है। आपको बता दें कि बरेली में मैराथन दौड़ के बीच हुई भगदड़ के बाद विपक्ष की ओर से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया था।

मैराथन दौड़ के साथ बड़ी रैलियां भी हुईं निरस्त
बुधवार को कांग्रेस की ओर से 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' मैराथन दौड़ को निरस्त करने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में तेजी के साथ फैल रहे कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए आगामी चुनाव को लेकर होने वाली बड़ी रैलियों को भी निरस्त करने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि आगामी 7 और 8 जनवरी को कॉग्रेस की ओर से यूआई के नोएडा और वाराणसी में मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाना था। 

कांग्रेस महासचिव का स्टाफ हुआ था कोरोना पॉजिटिव
आपको बताते चलें कि बीते सोमवार को प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए अपने परिवार और स्टाफ के एक एक सदस्य के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी बताया था कि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है लेकिन वह आइसोलेशन में हैं।
सपा से गठबंधन के बाद चाचा शिवपाल के हाथ में 5 सीट, बड़ी सख्या में BJP के विधायक थामेंगे SP का दामन
 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh