बीएचयू सर सुंदर लाल अस्पताल में छात्र से साथ बदसलूकी, सुरक्षाकर्मियों ने की मारपीट

Published : Mar 24, 2022, 05:59 PM IST
बीएचयू सर सुंदर लाल अस्पताल में छात्र से साथ बदसलूकी, सुरक्षाकर्मियों ने की मारपीट

सार

छात्रों ने बाउंसर्स पर अभद्रता करने, मेडिकल  कार्ड फाड़ने और मारपीट करने के साथ ही साथ जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए चीफ प्रॉक्टर कार्यालय और लंका थाने में लिखित तहरीर दी है।   

वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सर सुन्दर लाल चिकित्सालय के नाक, कान एवं गला रोग विभाग में गुरुवार की सुबह बाउंसर और छात्रों में जमकर कहासुनी और हाथापाई हुई। इस सम्बन्ध में छात्रों ने बाउंसर्स पर अभद्रता करने, मेडिकल  कार्ड फाड़ने और मारपीट करने के साथ ही साथ जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए चीफ प्रॉक्टर कार्यालय और लंका थाने में लिखित तहरीर दी है। 

इस सम्बन्ध में भुक्तभोगी मीडिया कम्यूनिकेशन लॉ के छात्र दुलारे प्रसाद ने बताया कि हम अपने गांव के एक व्यक्ति को सुबह डॉक्टर के पास लेकर आये थे. डॉक्टर ने दवा लिखी थी जिसे लेने के लिए हम और हमारे परिजन बाहर आये और दवा खरीद कर जब वापस डॉक्टर से समझने के लिए अंदर जाने लगे तो विभाग के गेट पर खड़े बाउंसर ने कहा कि सिर्फ एक आदमी जाएगा बाकी लोग नहीं जाएंगे। 

दुलारे प्रसाद ने कहा कि इसपर हमने परिजन को अंदर भेज दिया और वहीं खड़े हो गए तो बाउंसर ने पहले हमें गेट के पास से धक्का दिया।  हमने जब विद्रोध किया और कहा कि धक्का क्यों दे रहे हैं तो बोला की अभी नहीं दिया है धक्का अब देंगे और बाहर ढकेल के हमें मारने-पीटने लगे।  हमारे साथी और छात्र आये तो उन्हें भी धमकी दी की हमारे पास 500 गुंडों की फ़ौज है सबको मारकर फेकवा देंगे। 

वहीं जब दुलारे प्रसाद से पूछा गया कि बाउंसर ने आप पर मारपीट और घड़ी छीनने का आरोप लगाया है तो उन्होंने कहा कि मेरी स्थिति देखकर ऐसा लगता है की 6 फिट के बाउंसर को मै मारकर उसकी घड़ी छीन सकता हूँ।  फिलहाल छात्रों ने प्रॉक्टर कार्यालय और लंका थाने में इस सम्बन्ध में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सीमा हैदर का SIR फॉर्म चर्चा में, प्रशासन भी हैरान… सचिन ने भरा या नहीं? सस्पेंस बरकरार
वाराणसी में हाई अलर्ट? कई थानों की पुलिस तैनात, लेकन इस बार वजह BHU नहीं