बीएचयू सर सुंदर लाल अस्पताल में छात्र से साथ बदसलूकी, सुरक्षाकर्मियों ने की मारपीट

छात्रों ने बाउंसर्स पर अभद्रता करने, मेडिकल  कार्ड फाड़ने और मारपीट करने के साथ ही साथ जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए चीफ प्रॉक्टर कार्यालय और लंका थाने में लिखित तहरीर दी है। 
 

वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सर सुन्दर लाल चिकित्सालय के नाक, कान एवं गला रोग विभाग में गुरुवार की सुबह बाउंसर और छात्रों में जमकर कहासुनी और हाथापाई हुई। इस सम्बन्ध में छात्रों ने बाउंसर्स पर अभद्रता करने, मेडिकल  कार्ड फाड़ने और मारपीट करने के साथ ही साथ जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए चीफ प्रॉक्टर कार्यालय और लंका थाने में लिखित तहरीर दी है। 

इस सम्बन्ध में भुक्तभोगी मीडिया कम्यूनिकेशन लॉ के छात्र दुलारे प्रसाद ने बताया कि हम अपने गांव के एक व्यक्ति को सुबह डॉक्टर के पास लेकर आये थे. डॉक्टर ने दवा लिखी थी जिसे लेने के लिए हम और हमारे परिजन बाहर आये और दवा खरीद कर जब वापस डॉक्टर से समझने के लिए अंदर जाने लगे तो विभाग के गेट पर खड़े बाउंसर ने कहा कि सिर्फ एक आदमी जाएगा बाकी लोग नहीं जाएंगे। 

Latest Videos

दुलारे प्रसाद ने कहा कि इसपर हमने परिजन को अंदर भेज दिया और वहीं खड़े हो गए तो बाउंसर ने पहले हमें गेट के पास से धक्का दिया।  हमने जब विद्रोध किया और कहा कि धक्का क्यों दे रहे हैं तो बोला की अभी नहीं दिया है धक्का अब देंगे और बाहर ढकेल के हमें मारने-पीटने लगे।  हमारे साथी और छात्र आये तो उन्हें भी धमकी दी की हमारे पास 500 गुंडों की फ़ौज है सबको मारकर फेकवा देंगे। 

वहीं जब दुलारे प्रसाद से पूछा गया कि बाउंसर ने आप पर मारपीट और घड़ी छीनने का आरोप लगाया है तो उन्होंने कहा कि मेरी स्थिति देखकर ऐसा लगता है की 6 फिट के बाउंसर को मै मारकर उसकी घड़ी छीन सकता हूँ।  फिलहाल छात्रों ने प्रॉक्टर कार्यालय और लंका थाने में इस सम्बन्ध में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
अमेरिका में लागू होगी नेशनल इमरजेंसी, देश से बाहर हो जाएंगे लाखों लोग; क्या है Trump का प्लान?
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?