बीएचयू सर सुंदर लाल अस्पताल में छात्र से साथ बदसलूकी, सुरक्षाकर्मियों ने की मारपीट

छात्रों ने बाउंसर्स पर अभद्रता करने, मेडिकल  कार्ड फाड़ने और मारपीट करने के साथ ही साथ जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए चीफ प्रॉक्टर कार्यालय और लंका थाने में लिखित तहरीर दी है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 24, 2022 12:29 PM IST

वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सर सुन्दर लाल चिकित्सालय के नाक, कान एवं गला रोग विभाग में गुरुवार की सुबह बाउंसर और छात्रों में जमकर कहासुनी और हाथापाई हुई। इस सम्बन्ध में छात्रों ने बाउंसर्स पर अभद्रता करने, मेडिकल  कार्ड फाड़ने और मारपीट करने के साथ ही साथ जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए चीफ प्रॉक्टर कार्यालय और लंका थाने में लिखित तहरीर दी है। 

इस सम्बन्ध में भुक्तभोगी मीडिया कम्यूनिकेशन लॉ के छात्र दुलारे प्रसाद ने बताया कि हम अपने गांव के एक व्यक्ति को सुबह डॉक्टर के पास लेकर आये थे. डॉक्टर ने दवा लिखी थी जिसे लेने के लिए हम और हमारे परिजन बाहर आये और दवा खरीद कर जब वापस डॉक्टर से समझने के लिए अंदर जाने लगे तो विभाग के गेट पर खड़े बाउंसर ने कहा कि सिर्फ एक आदमी जाएगा बाकी लोग नहीं जाएंगे। 

Latest Videos

दुलारे प्रसाद ने कहा कि इसपर हमने परिजन को अंदर भेज दिया और वहीं खड़े हो गए तो बाउंसर ने पहले हमें गेट के पास से धक्का दिया।  हमने जब विद्रोध किया और कहा कि धक्का क्यों दे रहे हैं तो बोला की अभी नहीं दिया है धक्का अब देंगे और बाहर ढकेल के हमें मारने-पीटने लगे।  हमारे साथी और छात्र आये तो उन्हें भी धमकी दी की हमारे पास 500 गुंडों की फ़ौज है सबको मारकर फेकवा देंगे। 

वहीं जब दुलारे प्रसाद से पूछा गया कि बाउंसर ने आप पर मारपीट और घड़ी छीनने का आरोप लगाया है तो उन्होंने कहा कि मेरी स्थिति देखकर ऐसा लगता है की 6 फिट के बाउंसर को मै मारकर उसकी घड़ी छीन सकता हूँ।  फिलहाल छात्रों ने प्रॉक्टर कार्यालय और लंका थाने में इस सम्बन्ध में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

Share this article
click me!

Latest Videos

बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो