राम मंदिर का फैसला सुनाने वाले जज के घर पर फेंके बम, इलाके में हड़कंप..कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंची

सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस अशोक भूषण के मकान पर बमबाजी करने का मामला सामने आया है। जहां कुछ बदमाशों ने उनके प्रयागराज स्थित पैतृक घर पर बदमाशों ने यह बमबाजी की। इस घटना के बाद से यूपी प्रशासन में हड़कंप मच गया। 

अयोध्या (उत्तर प्रदेश). सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस अशोक भूषण के मकान पर बमबाजी करने का मामला सामने आया है। जहां कुछ बदमाशों ने उनके प्रयागराज स्थित पैतृक घर पर बदमाशों ने यह बमबाजी की। इस घटना के बाद से यूपी प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस-प्रशासन के कई अधिकारी पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। बता दें कि जस्टिस अशोक भूषण वही जज हैं, जिन्होंने अयोध्या राम मंदिर मामले में फैसला सुनाया था।

कई थानों की फोर्स सहित डीआईजी  कर रहे जांच
दरअसल, यह मामला सोमवार शाम में सामने आया है, जहां कुछ बाइक सवार बदमाशों ने जज के कर्नलगंज के हाशिमपुर मोहल्ले में स्थित मकान पर बमबाजी की है। घटना की जानकारी लगते ही कई थानों की फोर्स सहित डीआईजी मौके पर पहुंचे थे। हालांकि अभी तक ना तो कोई सुराग मिला है और ना ही आरोपी पकड़े गए हैं। 

Latest Videos

कई दिनों से घर के आसपास घूम रहे थे अराजकतत्व 
बता दें कि जज अशोक भूषण के पैतृक मकान में उनके भाई अधिवक्ता अनिल भूषण रहते हैं। जैसे ही बम की आवाज आई तो अफरा-तफरी मच गई और लोग घरों से बाहर निकले। लेकिन तब तक बदमाश वहां से भाग निकले थे। लोगों का कहना है कि भूषण परिवार की वैसे तो किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। लेकिन पिछले कुछ दिन से इलाके में कुछ अराजकतत्व घूम रहे थे। घर में काम चलने के कारण सीसीटीवी कैमरे फिलहाल बंद हैं, जिसके कारण वह कैमरे में कैद नहीं हो सके। लेकिन उनका हुलिया स्मैकिया जैसा लग रहा था। 

यह भी पढ़ें-बाबरी मस्जिद का हवाला देकर AMU में कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने के विरोध में चिपकाए पर्चे

आरोपियों की हुई पहचान..लेकिन गिरफ्त से हैं बाहर
वहीं मामले की जांच कर रहे और मौके पर पहुंचे आईडी केपी सिंह का कहना है कि बम नहीं बल्कि पटाखा फोड़ा गया था। किन्हीं शरारती तत्वों इस घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई थानों की पुलिस टीम बनाकर लगाई गई है। बाइक और आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही सभी बदमाश पुलिस की हिरासत में होंगे। साथ ही पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें-Supreme Court में अटार्नी जनरल ने कहा-ऐसे तो सर्जिकल ग्लब्स पहन कर यौन शोषण करने वाला हो जाएगा बरी
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara