अखिलेश यादव ने इसलिए सांसदी छोड़ विधायक बने रहने का लिया फैसला, बताई ये वजह

Published : Mar 23, 2022, 04:09 PM IST
अखिलेश यादव ने इसलिए सांसदी छोड़ विधायक बने रहने का लिया फैसला, बताई ये वजह

सार

अखिलेश यादव ने कहा कि विधानसभा में उप्र के करोड़ों लोगों ने हमें नैतिक जीत दिलाकर ‘जन-आंदोलन का जनादेश’ दिया है। इसका मान रखने के लिए मैं करहल का प्रतिनिधित्व करूँगा व आज़मगढ़ की तरक़्क़ी के लिए भी हमेशा वचनबद्ध रहूँगा। महंगाई, बेरोज़गारी और सामाजिक अन्याय के ख़िलाफ़ संघर्ष के लिए ये त्याग ज़रूरी है। 

लखनऊ: बीते एक दिन पहले मंगलवार को अखिलेश यादव ने सासंदी से इस्तीफा देकर विधायक बने रहने का फैसला लिया। कई दिनों से राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा थी की वो विधायक रहेंगे या सांसद। अखिलेश यादव ने इस सवाल पर विराम लगा दिया। अखिलेश के इस फैसले के बाद से बीजेपी हार के डर से इस्तीफा देने की बात कर रही है। 

करहल की जनता का मान रखने के लिए फैसला
अखिलेश यादव ने विधायक बने रहने का फैसला को लेकर ट्वीट किया जिसमें उन्होंने करहल की जनता का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में उप्र के करोड़ों लोगों ने हमें नैतिक जीत दिलाकर ‘जन-आंदोलन का जनादेश’ दिया है। इसका मान रखने के लिए मैं करहल का प्रतिनिधित्व करूँगा व आज़मगढ़ की तरक़्क़ी के लिए भी हमेशा वचनबद्ध रहूँगा। महंगाई, बेरोज़गारी और सामाजिक अन्याय के ख़िलाफ़ संघर्ष के लिए ये त्याग ज़रूरी है।

आजम ने भी सासंदी दे दिया इस्तीफा
बता दें कि अखिलेश यादव के साथ ही समाजवादी पार्टी नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। बता दें कि वह रामपुर से लोकसभा सांसद थे और इसी विधानसभा सीट से विधायक भी बने। आजम खान फिलहाल सीतापुर जेल में बंद हैं। उन्होंने जेल से ही विधानसभा चुनाव लड़ा था और बीजेपी के प्रत्याशी को 66 हजार से ज्यादा मतों से मात दी थी।

9 बार इस सीट से विधायक रहे आजम खान ने 10वीं बार विधायकी जीत ली। बीजेपी ने उनके खिलाफ आकाश सक्सेना को खड़ किया था। सक्सेना ने आजम खान के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज कराए थे। इसकी वजह से खान सीतापुर जेल में बंद हैं। आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने स्वार सीट से चुनाव लड़ा था। वह भी अपनी सीट से चुनाव जीत गए।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना देश का पहला राज्य, सेवा निर्यात के लिए लागू की विशेष विपणन सहायता नीति
योगी सरकार का वन स्टॉप सेंटर बना महिलाओं की ताकत, न्याय से लेकर रोजगार तक बदली हजारों जिंदगियां