UP Chunav 2022: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले- छुट्टा पशुओं को CM योगी के निवास स्थल पर छोड़ देना

ग्रामीण विधानसभा के सेंदुली बेंदुली में कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र निषाद के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे भूपेश बघेल ने कहा कि छुट्टा पशुओं के कारण किसान त्रस्त हैं। यह समस्या पांच साल में आयी है। किसानों की उपज बर्बाद हो रही है। ठंड, गर्मी और बारिश में किसान खुद की जान जोखिम में डालकर छुट्टा पशुओं से उपज बचाने के लिए खेत में रात-रात भर रहते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 24, 2022 9:00 AM IST

गोरखपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेसहारा पशुओं की समस्या पर सरकार को घेरा। बोले, तीन चरण के चुनाव तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जाति-धर्म पर ही बात की। अब छुट्टा पशुओं का मुद्दा उठा तो इस समस्या पर बोलने लगे।

भूपेश बघेल ने छुट्टा पशुओं के मुद्दे पर सरकार को घेरा
ग्रामीण विधानसभा के सेंदुली बेंदुली में कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र निषाद के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे भूपेश बघेल ने कहा कि छुट्टा पशुओं के कारण किसान त्रस्त हैं। यह समस्या पांच साल में आयी है। किसानों की उपज बर्बाद हो रही है। ठंड, गर्मी और बारिश में किसान खुद की जान जोखिम में डालकर छुट्टा पशुओं से उपज बचाने के लिए खेत में रात-रात भर रहते हैं। कहा कि किसान छुट्टा पशुओं को पकड़कर मुख्यमंत्री के निवास स्थल पर छोड़ दें। अब तक कुछ न बोलने पर प्रधानमंत्री ने छुट्टा पशुओं के मुद्दे पर 10 मार्च के बाद नीति बनाने की बात कहनी शुरू कर दी है। यह नीति छत्तीसगढ़ में काफी पहले ही बन गई है।

Latest Videos

उन्‍होंने कहा क‍ि हमने पशुपालकों के लिए पशुधन को कमाई का जरिया बना दिया है। सरकार ने पशुपालकों से गोबर खरीदा और इसके एवज में 36 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान भी कर दिया है। उन्होंने गेहूं, गन्ना, धान आदि फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चर्चा की और कहा कि छत्तीसगढ़ की तरह उत्तर प्रदेश में भी इसे लागू किया जाएगा। कहा कि छत्तीसगढ़ में मछली पालन को भी कृषि का दर्जा दिया गया है।

इस दौरान प्रेमचंद जायसी, जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान, आशुतोष तिवारी, अनिल सोनकर, महेंद्र नाथ मिश्र, प्रो. रामनरेश चौधरी, अरविंद कुमार, अंशुमान पाठक, मनीष गौतम आदि मौजूद रहे।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने किसान, महिलाएं, युवा अपनी समस्या नहीं कह पा रहे हैं। कपड़ा, जूता, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस समेत सभी रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतों में आग लगी हुई है। कहा कि कांग्रेस ही प्रदेश के नागरिकों का भला कर सकती है। 32 वर्षों से प्रदेश की सत्ता से कांग्रेस बाहर है तो लोग भी परेशान हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना