UP Chunav 2022: सिद्धार्थनगर में बोले CM योगी- हम लोगों के रहते हुआ भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण

सीएम योगी ने कहा कि सपा सरकार में 700 से ज्यादा दंगे हुए थे। वहीं बसपा में भी 300 से ज्यादा दंगे हुए थे। जो सुरक्षा दे सके वो सरकार चाहिए यूपी वालों को। कांवड यात्रा निकालने वाली सरकार चाहिए। बमबम कर के कांवड यात्रा निकालते हैं। कोरोना के दौरान फ्री वैक्सीन दे गई है। बीजेपी की डबल इंजन की सरकार है। सपा सरकार में गरीबों का राशन उनके गुर्गे राशन खा जाते थे। माफियाओं को रौंद कर ही पैसा निकालेंगे।

सिद्धार्थनगर: कपिलवस्तु विधान सभा में सीएम योगी ने कहा कि पांच चरण के चुनाव के बाद रुझान बताते हैं कि बीजेपी पूर्ण बहुमत से काफी आगे जा चुकी है। सरकार दंगाइयों को रोक सके, माफियाओं पर बुलडोजर भी चला सके ऐसी सरकार होनी चाहिए। 2017 के पहले बिजली की जाति और मजहब था। ईद और मोहरम में बिजली रहती थी औऱ होली, दीवाली में गायब हो जाती थी। पांच साल में एक भी दंगा नहीं हुआ। पहले हर महिने देंगे होते थे और मुझे यहां आना पड़ता था। हमारी सरकार दंगाइयों को रोकने वाली बिना भेदभाव को सुरक्षा पहुंचाने वाली सरकार है। सपा सरकार में दो यादव की हत्या होती है। और सपा वाले हत्यारों के घर गए थे। साथ ही कहा कि जो कहा वो करके दिखाया। सपा-बसपा क्या ये करा पाते। आज हमारी सारी पीढ़ी का उद्धार हो गया है कि हम लोगों के रहते भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा। 

सीएम योगी ने कहा कि सपा सरकार में 700 से ज्यादा दंगे हुए थे। वहीं बसपा में भी 300 से ज्यादा दंगे हुए थे। जो सुरक्षा दे सके वो सरकार चाहिए यूपी वालों को। कांवड यात्रा निकालने वाली सरकार चाहिए। बमबम कर के कांवड यात्रा निकालते हैं। कोरोना के दौरान फ्री वैक्सीन दे गई है। बीजेपी की डबल इंजन की सरकार है। सपा सरकार में गरीबों का राशन उनके गुर्गे राशन खा जाते थे। माफियाओं को रौंद कर ही पैसा निकालेंगे। 5 लाख नौ जवानों को नौकरी दी गई है। हर नौजवान के हाथ में टैबलेट होगा। सबका साथ, सैफई खानदान का परेशान। वो लोग बहुत परेशान हैं कि इतना पैसा कहां से आया है। नियत साफ होनी चाहिए, सपा का विकास कहां है ये आप देख सकते हैं। विकास और बुलडोजर दोनों साथ चलेंगे। एक सर्त है चुनाव के दिन पहले मतदान, फिर जलपान। 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?