UP Chunav 2022: सतीश चंद्र मिश्रा का CM योगी पर सीधा हमला, कहा- गेरुए रंग के ट्रक से मठ जाने की तैयारी

Published : Mar 01, 2022, 01:43 PM IST
UP Chunav 2022: सतीश चंद्र मिश्रा का CM योगी पर सीधा हमला, कहा- गेरुए रंग के ट्रक से मठ जाने की तैयारी

सार

सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि योगी जी लखनऊ से अपना सामान बंधवा रहे हैं। कुछ सामान गोरखपुर के मठ में भिजवा भी दिया है और उस ट्रक का रंग गेरुआ होगा। योगी जी इसी रंग को इस्तेमाल करते हैं। वह वापस अपने मठ में जाने की तैयारी करे रहे हैं, इसलिए वह गोरखपुर से चुनाव लड़ रहे हैं।   

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच सभी राजनीतिक दल एड़ी-चोटी का जोर लगाते दिख रहे हैं। इस कड़ी में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने महाराजगंज और गोरखपुर जिलों का चुनावी दौरा किया। इस दौरान मिश्रा ने बीएसपी के सभी प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट अपील की। साथ ही सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला। 

सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि योगी जी लखनऊ से अपना सामान बंधवा रहे हैं। कुछ सामान गोरखपुर के मठ में भिजवा भी दिया है और उस ट्रक का रंग गेरुआ होगा। योगी जी इसी रंग को इस्तेमाल करते हैं। वह वापस अपने मठ में जाने की तैयारी करे रहे हैं, इसलिए वह गोरखपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। 

'यूपी के लोगों ने बुलडोजर की चाबी अपने हाथ में ले ली'
यूपी चुनाव में बुल्डोजर को लेकर काफी चर्चाएं हैं। इस मुद्दे पर सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को नेस्तनाबूद कर के बाहर भेजने और बीएसपी को इस प्रदेश में स्थापित करने के लिए आम जनता ने बुल्डोजर की चाबी अपने हाथ में ले ली है। 

साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी की सिर्फ एक नीति है डरा लो, धमका लो और शासन चला लो। बीजेपी वाले सिर्फ मुस्लिम और ब्राह्मणों को टारगेट किए हुए हैं। बाकी और भी माफिया खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन उनके घरों पर बुलडोजर नहीं चल रहे हैं। किसानों का हत्यारा बेल पर बाहर है और जिसने कोई भी अपराध नहीं किया वे खुशी दुबे जेल में अभी भी बंद है। 

UP Chunav 2022: सपा प्रत्याशी ऋचा सिंह और संदीप यादव पर मुकदमा दर्ज, आचार संहिता का उलंघन करने का आरोप

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

“पापा और बुआ ने मम्मी को मारा” - मासूम के बयान से हिल गई पुलिस, रुका अंतिम संस्कार
गोरखपुर से पकड़ा गया ‘फर्जी IAS’! 4 गर्लफ्रेंड्स, करोड़ों की ठगी और लाल-नीली बत्ती का खेल