फर्रुखाबाद जिले के कमालगंज में भाजपा विधायक की खिलाफत करने का आरोप लगाकर जिला पंचायत सदस्य व उसके पुत्र के साथ जातिसूचक गालियां देकर मारपीट की गई। मामले में पुलिस ने विधायक पुत्र व पूर्व प्रधान सहित 30 लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया। रुपये बांटने के आरोप में शनिवार रात विधायक पुत्र तीन लोगों को पकड़ कर थाने लाया था।
फर्रुखाबाद: मतदान से पूर्व शनिवार रात भाजपा प्रत्याशी नागेंद्र सिंह राठौर का पुत्र अतुल प्रताप सिंह समर्थकों के साथ जिला पंचायत सदस्य बंटू नागर, उसके पुत्र अभिषेक नागर व एक युवक को पकड़ कर थाने ले गए। तीनों को पुलिस के सुपुर्द कर भाजपा समर्थकों ने आरोप लगाया कि यह लोग अखमेलपुर आदि गांव में मतदाताओं को लुभाने के लिए रुपये बांट रहे हैं।
फर्रुखाबाद जिले के कमालगंज में भाजपा विधायक की खिलाफत करने का आरोप लगाकर जिला पंचायत सदस्य व उसके पुत्र के साथ जातिसूचक गालियां देकर मारपीट की गई। मामले में पुलिस ने विधायक पुत्र व पूर्व प्रधान सहित 30 लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया। रुपये बांटने के आरोप में शनिवार रात विधायक पुत्र तीन लोगों को पकड़ कर थाने लाया था।
मतदान से पूर्व शनिवार रात भाजपा प्रत्याशी नागेंद्र सिंह राठौर का पुत्र अतुल प्रताप सिंह समर्थकों के साथ जिला पंचायत सदस्य बंटू नागर, उसके पुत्र अभिषेक नागर व एक युवक को पकड़ कर थाने ले गए। तीनों को पुलिस के सुपुर्द कर भाजपा समर्थकों ने आरोप लगाया कि यह लोग अखमेलपुर आदि गांव में मतदाताओं को लुभाने के लिए रुपये बांट रहे हैं।
तीनों के पास से कोई नगदी न बरामद होने पर पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। इसके बाद जिला पंचायत सदस्य बंटू नागर ने अतुल प्रताप सिंह, चंदनपुर निवासी पूर्व प्रधान गोल्डी ठाकुर, सबलपुर निवासी गौरव, पूर्व प्रधान पुत्र दीपक गहरवार व 25 अज्ञात के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है।
बंटू नागर ने बताया कि शनिवार रात नौ बजे वह घर पर मौजूद था। उसी समय सभी वहां पहुंचे और कहा कि मेरे पिता नागेंद्र सिंह के खिलाफ तुम बहुत पैरवी कर रहे हो। इस बात से मैंने इंकार किया तो मुझे व मेरे पुत्र अभिषेक नागर को जाति सूचक गालियां देते हुए मारपीट कर घसीटते हुए जबरन अपनी गाड़ी में डाल लिया। सबलपुर मोड़ पर जैसे तैसे अपनी व पुत्र की जान बचाने में संघर्ष करते हुए गाड़ी से कूद गया। कूदने के बाद भी मारापीटा गया। ग्रामीणों के आ जाने पर छोड़ कर भाग गए।