मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सोमवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में मीडियाकर्मियों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने कहा कि पांच वर्ष पूर्व तक गुंडाराज व अराजकता ही उत्तर प्रदेश की पहचान थी। आज यहां कानून का राज है। हमने प्रदेशवासियों को भयमुक्त, अराजकतामुक्त वातावरण देने का वादा किया था और बेहद खुशी है कि हम जनता के विश्वास पर खरे उतरे हैं।
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सातवें चरण के मतदान को लेकर प्रदेश की जनता के नाम जारी अपील में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनता को दंगामुक्त, भयमुक्त व सुरक्षा का वातावरण देना किसी भी सरकार का प्राथमिक धर्म है। पांच साल तक भाजपा की डबल इंजन सरकार ने पूरी प्रतिबद्धता से इस धर्म का पालन किया है। हमनें पांच साल आतंकियों, दंगाइयों, माफियाओं, पेशेवर अपराधियों पर अंकुश लगाया। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से ऐसे तत्व जनता को धमकाने का पुरजोर प्रयास कर रहे हैं। हमारी सरकार आने तो दो कह कर धमकी दे रहे हैं। जनता धमकीबाज, आतातायियों के मंसूबों को सफल न होने दें ताकि यह चुनाव प्रदेश की 25 करोड़ जनता के उज्जवल भविष्य की गारंटी भी बने।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सोमवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में मीडियाकर्मियों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने कहा कि पांच वर्ष पूर्व तक गुंडाराज व अराजकता ही उत्तर प्रदेश की पहचान थी। आज यहां कानून का राज है। हमने प्रदेशवासियों को भयमुक्त, अराजकतामुक्त वातावरण देने का वादा किया था और बेहद खुशी है कि हम जनता के विश्वास पर खरे उतरे हैं। माफिया, अपराधी जेलों में बंद है या सहम कर दुबक गए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव निर्णायक दौर में है। छह चरणों का रुझान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में स्पष्ट रूप से दिख रहा है। प्रदेश में मजबूत, दमदार व स्थाई सरकार के लिए सातवां चरण अत्यंत महत्वपूर्ण है। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने श्रद्धा, पूरी प्रतिबद्धता व जनता के भरोसे का मान रखते हुए पांच साल में कई अभूतपूर्व कार्य किए हैं। ऐसा पहली बार हुआ कि एक लाख से अधिक गांव रोशन हुए। इससे करोड़ों लोगों की जिंदगी में आया बदलाव कई लोगों के लिए अकल्पनीय है। 2.61 करोड़ शौचालय हमारे लिए वोट बैंक का साधन नहीं बल्कि स्वच्छता के साथ नारी की गरिमा व सुरक्षा का भी प्रश्न है।
सीएम ने कहा कि पीढ़ियों के इंतजार के बाद 43.50 लाख गरीबों को झोपड़ी की जगह पक्के छत का आसरा मिला। इन गरीबों की मुस्कान व दमकते चेहरों के आगे सैकड़ों चुनावों की चमक फीकी है। धुएं से मुक्ति दिलाने वाली निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन की योजना एक नए तरह की क्रांति है। भाजपा सरकार ने करोड़ों गरीबों को आयुष्यमान स्वास्थ्य योजना का लाभ दिया है तो 70 साल से शुद्ध जल के लिए तरस रही जनता को नल के माध्यम से जल की आपूर्ति दी है। एक्सप्रेसवे सिर्फ सड़क ही नहीं है बल्कि औद्योगिक गलियारे के जरिए विकास व रोजगार का बड़ा आयाम है।