UP Chunav 2022: संतकबीरनगर में अमित शाह बोले- योगी सरकार में 2,000 करोड़ की जमीन माफियाओं से मुक्त कराई गई

अमित शाह ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश दूध उत्पादन में, आंवला उत्पादन में, गन्ना उत्पादन में, चीनी उत्पादन में, आलू उत्पादन में, हरी मटर के उत्पादन में पहले नंबर पर है। पांच साल पहले किसी में भी यूपी नंबर वन नहीं था। 5 साल पहले तक डकैती में, महिलाओं के साथ अत्याचार में, अपहरण-फिरौती में, हत्या के मामलों में उत्तर प्रदेश नंबर एक था। योगी की सरकार में यूपी में डकैती के मामलों में 70% की कमी, लूट में 69%, हत्या में 29%, रेप के मामलों में 52% की कमी आई है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 28, 2022 11:10 AM IST

संतकबीरनगर: देश के गृहमंत्री व भाजपा नेता अमित शाह ने सोमवार को संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में करीब 2,000 करोड़ की जमीन माफियाओं ने कब्जाई थी। योगी की सरकार ने 2,000 करोड़ की जमीन को माफियाओं से मुक्त कराकर गरीबों के लिए आवास बनाए हैं।

साथ ही अमित शाह ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश दूध उत्पादन में, आंवला उत्पादन में, गन्ना उत्पादन में, चीनी उत्पादन में, आलू उत्पादन में, हरी मटर के उत्पादन में पहले नंबर पर है। पांच साल पहले किसी में भी यूपी नंबर वन नहीं था। 5 साल पहले तक डकैती में, महिलाओं के साथ अत्याचार में, अपहरण-फिरौती में, हत्या के मामलों में उत्तर प्रदेश नंबर एक था। योगी की सरकार में यूपी में डकैती के मामलों में 70% की कमी, लूट में 69%, हत्या में 29%, रेप के मामलों में 52% की कमी आई है।

शाह ने कहा कि एक जमाना था, जब यूपी में ताजिया, रमजान में 24 घंटे बिजली आती थी। लेकिन जन्माष्टमी, दीपावली, होली में 24 घंटे बिजली नहीं आती थी। सपा सरकार ने बिजली का भी धर्म तय कर दिया था। भाजपा सरकार ने सभी त्योहारों में 24 घंटे बिजली देने का काम किया है। अखिलेशगर्मी आते ही विचलित हो जाते हैं और पूरे परिवार के साथ चार्टर विमान से लंदन चले जाते हैं। ऐसे नेता क्या आपका भला कर सकते हैं?

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव के बीच डिंपल यादव के बयान का सीएम योगी ने दिया जवाब, कहा- हां, मैं भगवाधारी हूं

यूपी चुनाव प्रचार करने पर सपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

Special Story: जानिए गोरखपुर में आखिर इसी रूट से क्यों गुजरता है भाजपा का विजय रथ

यूपी चुनाव में फाजिलनगर सीट SP-BJP के लिए बनी प्रतिष्ठा का सवाल, एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं सभी प्रत्याशी

 

Share this article
click me!