UP Chunav 2022: पल्लवी पटेल ने आचार संहिता की धज्जी उड़ाकर किया प्रचार, एफएसटी टीम ने की कार्रवाई

शनिवार की शाम को सपा की प्रत्याशी पल्लवी पटेल विजयीपुर गांव में काफिले के साथ प्रचार कर रही थी। इसकी सूचना आयोग से की गई थी। सैनी कोतवाली की टीम एफएसटी टीम के साथ विजयीपुर गांव पहुंची। पुलिस को देखकर एक चालक अपना वाहन लेकर भाग गया, जबकि दो वाहनों को रोका गया।

कौशांबी: यूपी की हॉट सीट सिराथू विधानसभा हो चुकी है। शनिवार की शाम को प्रचार बंद हो गया। सभी दलों के प्रत्याशी व पदाधिकारी अपने-अपने घर बैठ गए, लेकिन सपा प्रत्याशी ने दबंगई दिखाते हुए क्षेत्र में काफिले के साथ प्रचार किया। सी-विजिल एप पर शिकायत के बाद एफएसटी टीम आई तो आचार संहिता उल्लंघन का मामला बना। वहीं इस मामले को लेकर लोगों ने अफवाह फैला दी कि पुलिस जबरन की कार्रवाई कर रही है। प्रचार करते हुए वीडियोग्राफी की गई है। इससे सपा-अद (के) लोग इस मामले में कुछ बोल नहीं रहे हैं। 

सिराथू विधानसभा सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सपा-अद (के) की गठबंधन प्रत्याशी पल्लावी पटेल चुनाव लड़ रही हैं। हालांकि पल्लवी पटेल सपा के सिंबल से ही चुनाव लड़ रही हैं। शुक्रवार की शाम से आयोग के निर्देश पर चुनाव प्रचार पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग गया था। पांच बजे के बाद जोनल के साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट अपनी-अपनी टीम के साथ सक्रिय हो गए थे। एफएसटी टीम भी पूरे तेवर आ गई थी। यही कारण था कि अमित शाह की रैली खत्म होते ही एफएसटी टीम ने गुरूकुल आश्रम सैनी के समीप एक वाहन से 18 पेटी शराब बरामद की थी। शनिवार की शाम को सपा की प्रत्याशी पल्लवी पटेल विजयीपुर गांव में काफिले के साथ प्रचार कर रही थी। इसकी सूचना आयोग से की गई थी। सैनी कोतवाली की टीम एफएसटी टीम के साथ विजयीपुर गांव पहुंची। पुलिस को देखकर एक चालक अपना वाहन लेकर भाग गया, जबकि दो वाहनों को रोका गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है  कि जो सूचना मिली है, वह यही है कि पल्लवी पटेल गांव में थी। वीडियो ग्राफी हुई है। इस मामले में कार्रवाई के लिए सिराथू के आरओ को सूचना दे दी गई है। आरओ ही इस मामले में आगे की कार्रवाई करेंगे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कार्रवाई की तैयारी हो रही है। कार्रवाई का वीडियो हमसे मांगा गया है।

Latest Videos

पांचवें चरण की 61 सीटों पर मतदान जारी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हो गई जोकि शाम 6 बजे तक चलेगी. पांचवें चरण के चुनाव में कुल 61 विधानसभा क्षेत्रों में 693 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 90 महिला प्रत्याशी हैं.मतदान में 2.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें 1.20 करोड़ पुरुष, 1.05 करोड़ महिला तथा 1727 तृतीय लिंग (ट्रांसजेंडर) के मतदाता हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News