UP Chunav 2022: शिवपाल ने लिया मुलायम का आशीर्वाद, तीसरे चरण की 59 सीटों पर मतदान जारी

शिवपाल सिंह यादव भी जसवंत नगर से उम्मीदवार हैं। मतदान शुरू होने से पहले उन्होंने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। शिवपाल सिंह यादव ने तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रार्थना की। वह इटावा जिले के जसवंत नगर से चुनाव लड़ रहे हैं, जिसके लिए आज मतदान हो रहा है।

लखनऊ: यूपी के तीसरे चरण में वोटिंग जारी है। शिवपाल सिंह यादव भी जसवंत नगर से उम्मीदवार हैं। मतदान शुरू होने से पहले उन्होंने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। शिवपाल सिंह यादव ने तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रार्थना की। वह इटावा जिले के जसवंत नगर से चुनाव लड़ रहे हैं, जिसके लिए आज मतदान हो रहा है।

जसवंतनगर से शिवपाल यादव
इटावा के जसवंतनगर से शिवपाल यादव मैदान में हैं। यह सीट शिवपाल यादव का गढ़ माना जाता है। पिछले  5 बार से यह सीट शिवपाल यादव विधायक हैं. अखिलेश यादव से शिवपाल यादव की दूरी बन गई थी और शिवपाल ने अपनी अलग पार्टी बना ली थी। लेकिन इस बार एक साथ आ गए हैं और शिवपाल यादव जसवंत नगर की सीट पर एक बार फिर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। बीजेपी ने जसवंत नगर की सीट से युवा नेता विनय शाक्य को मैदान में उतारा है तो बसपा ने बिजेंद्र कुमार को उतारा है जबकि कांग्रेस ने कोई कैंडिडेट नहीं दिया।

Latest Videos

 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राज्य के 16 जिलों के 59 निर्वाचन क्षेत्रों में तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। यह मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा। तीसरे चरण में दो करोड़ 16 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें एक करोड़ 16 लाख से अधिक पुरुष मतदाता और 99 लाख से ज्यादा महिला मतदाता हैं, जबकि एक हजार से अधिक किन्नर (थर्ड जेंडर) मतदाता शामिल हैं।

तीसरे चरण के निर्वाचन में कुल 59 विधानसभा क्षेत्रों में 627 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 97 महिला प्रत्याशी हैं। आयोग के अनुसार तीसरे चरण के चुनाव में कुल 25,794 मतदेय स्थल तथा 15,557 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं और कोविड-19 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1250 तक रखने के निर्देश दिये गये हैं। सभी मतदेय स्थलों पर रैंप, शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित की गई है। 

UP Chunav 2022: तीसरे चरण की 59 सीटों पर मतदान शुरू, अखिलेश-शिवपाल समेत इन नेताओं की साख दांव पर

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar