UP Chunav 2022: SP सांसद ST हसन ने ईवीएम में गड़बड़ी पर उठाए सवाल, यूक्रेन मुद्दे पर भारत सरकार के साथ

सपा सांसद एसटी हसन ने मुरादाबाद के एक निजी स्कूल के एनुअल फंक्शन में भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। मीडिया ने उनसे सवाल पूछा कि मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ईवीएम की रखवाली कर रहे हैं, इसका क्या कारण है। इस पर सपा सांसद ने कहा कि प्रशासन पर तो जो भरोसा है वह ठीक है लेकिन, ईवीएम में गड़बड़ी की जाती है। लॉक रूम खोले जाते हैं।

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मतदान के पांच चरण पूरे हो चुके हैं। इसके बाद अब मुरादाबाद (Moradabad) के समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद डा. एसटी हसन (ST Hassan) ने ईवीएम (EVM) को लेकर सवाल उठाए हैं। भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए सांसद ने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि चुनाव के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी की जाती है, लॉक रूम खोले जाते हैं। मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इसलिए ईवीएम की रखवाली भी कर रहे हैं।

सपा सांसद एसटी हसन ने मुरादाबाद के एक निजी स्कूल के एनुअल फंक्शन में भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। मीडिया ने उनसे सवाल पूछा कि मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ईवीएम की रखवाली कर रहे हैं, इसका क्या कारण है। इस पर सपा सांसद ने कहा कि प्रशासन पर तो जो भरोसा है वह ठीक है लेकिन, ईवीएम में गड़बड़ी की जाती है। लॉक रूम खोले जाते हैं। पिछली बार लोकसभा चुनाव 2019 के समय रात के तीन बजे लॉक रूम खोला गया था। अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति का ईवीएम खोलने का वीडियो वायरल हुआ था। बहाने बना रहे थे कि बैटरी निकाल रहे थे। जबकि बैटरी तो ईवीएम चेंज होते समय निकाल लेते हैं।

Latest Videos

एसटी हसन ने कहा कि मोबाइल और ईवीएम कभी भी हैक हो सकते हैं। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने पिछले पांच साल में कोई भी काम नहीं किया है। सपा ने जनता को पक्की छत दी है। इसके साथ ही जब सपा सांसद से रूस और यूक्रेन को लेकर चल रहे विवाद पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस मामले में वो भारत सरकार के निर्णय के साथ हैं। भारत सरकार जो भी निर्णय लेगी हम उसके साथ हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट